बैंक खाते में मोबाइल नंबर अपडेट करना है बेहद आसान, इन तीन तरीकों से बन जाएगा काम
अगर आप घर बैठे बैंक अकाउंट से नया मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि आपका नेट बैंकिंग अकाउंट हो. इससे आप घर से मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं.
तेजी बढ़ते बैंकिंग फ्रॉड के समय में बैंक से जुड़ी सभी जानकारी अपडेट रखना बेहद जरूरी है. क्योंकि आपकी एक गलती से बैंक खाते में जमा सारी रकम खाली हो सकती है. जैसे कि बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर. इससे ट्रांजेक्शन ओटीपी का पता चलता, बैंकिंग कार्रवाई हो या नेट बैंकिंग सभी के लिए कबेहद जरूरी होती है. इसे अपडेट करने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है. आप घर बैठे ही या आस पास के बैंक ATM या बैंक ब्रांच जाकर भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलवा सकते हैं.
ऐसे में आप अपने बैंक खाते में नया नंबर अपडेट करा सकते हैं. इसके तीन आसान तरीके हैं...
घर बैठे अपडेट करें मोबाइल नंबर
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अगर आप घर बैठे बैंक अकाउंट से नया मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि आपका नेट बैंकिंग अकाउंट हो. इससे आप घर से मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए हम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI का उदारहण से समझते हैं. मान लिजिए आपका बैंक अकाउंट SBI में है और आप अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं, तो...
- सबसे पहले आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- http://www.onlinesbi.com%20/ पर जाकर लॉग इन करें
- प्रोफाइल पर क्लिक करें
- अब पर्सनल डीटेल पर जाएं
- यहां अपना SBI प्रोफाइल का पासवर्ट डालें
- सबमिट करते ही ईमेल आईडी और पूराना मोबाइल नंबर दिखाई देगा. इसमें नंबर बदलने का ऑप्शन भी होगा
- अब अपना नया मोबाइल नंबर अपडेट कर दें
ATM के जरिए बदलें मोबाइल नंबर
अगर आप ATM के जरिए मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो पुराना और नया मोबाइल नंबर आपके पास होने चाहिए. उसके बाद आप ATM के जरिए भी अपने बैंक खाते में आसानी से नया मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं.
- सबसे पहले ATM पर जाकर पिन डालें
- मोबाइल नंबर बदलने के ऑप्शन को चुनें
- रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे ATM में डालें
- अब आपसे नया नंबर मांगा जाएगा और पुष्टि की जाएगी
- इसके बाद बैंक खाते में नया मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा
बैंक शाखा जाकर भी बदल सकते हैं नंबर
अगर आप ऑनलाइन या ATM के जरिए बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं बदल पा रहे या नहीं बदलना चाहते तो आप सीधे ब्रांच जाकर भी यह काम कर सकते हैं. इसके लिए बैंक के ब्रांच जाकर मोबाइल नंबर बदलने के लिए परिवर्तन फॉर्म भरना होगा. इसमें पूछे गए जानकारी को भरे. साथ में पासबुक और आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी जमा होगी. फॉर्म भरने के बाद आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल जाएगा.
01:06 PM IST