HDFC बैंक फिर से मजबूत करेगा अपना कार्ड बिजनेस, हर महीने 5 लाख क्रेडिट कार्ड बेचने का है लक्ष्य
HDFC aims regain Card Business Market Share: HDFC बैंक अगले तीन-चार तिमाहियों के बाद एक बार फिर से क्रेडिट कार्ड बिजनेस में अपना मार्केट शेयर हासिल करना चाहती है.
HDFC बैंक ने अपना कार्ड बिजनेस बढ़ाने के लिए रखा ये लक्ष्य. (Source: Reuters)
HDFC बैंक ने अपना कार्ड बिजनेस बढ़ाने के लिए रखा ये लक्ष्य. (Source: Reuters)
HDFC aims regain Card Business Market Share: HDFC बैंक अपने कार्ड बिजनेस को एक बार फिर से मजबूत करने पर विचार कर रही है. बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगले एक साल में HDFC Bank मार्केट में कार्ड की संख्या के आधार पर अपनी हिस्सेदारी को फिर से हासिल करेगा.
संपत्ति के हिसाब से देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक के कार्ड बिजनेस पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार आ रही तकनीकी समस्याओं के चलते रोक लगा दिया था. पिछले हफ्ते HDFC बैंक को नए कार्ड जारी करने की अनुमति फिर से हासिल हुई है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगले 3 महीनों में 3 लाख कार्ड हर महीने बेचने का लक्ष्य
HDFC बैंक में डिजिटल बैंकिंग और आईटी के ग्रुप हेड (पेमेंट और कंज्यूमर फाइनेंस) पराग राव ने कहा कि एक बार फिर से मार्केट में घुसने के लिए बैंक ने कुछ नए लक्ष्य रखे हैं. जिसमें से पहला है, हर महीने 3 लाख नए क्रेडिट की सेल्स के टार्गेट को हासिल करना. नवंबर 2020 में अपने कार्ड बिजनेस पर रोक लगने से पहले HDFC बैंक इतने ही कार्ड हर महीने इश्यू करती थी. बैंक अगले 3 महीने में यह लक्ष्य हासिल करेगी.
तीन-चार तिमाहियों में वापस हासिल करेंगे मार्केट शेयर
HDFC बैंक ने इसके दो तिमाहियों बाद हर महीने 5 लाख नए कार्ड बेचने का लक्ष्य रखा है. राव का कहना है कि अभी से तीन से चार तिमाहियों में बैंक कार्ड (HDFC Credit Card) की संख्या के आधार पर अपने पिछले मार्केट शेयर को हासिल करने की योजना बना रहा है.
उपलब्ध डेटा के मुताबिक HDFC Bank का मार्केट में मौजूद कार्ड नंबर के आधार पर हिस्सेदारी 2 फीसदी घटकर 25 फीसदी से कम हो गई, क्योंकि ICICI Bank और SBI Cards जैसे इसके मार्केट प्रतिद्वंद्वियों ने इसे अवसर की तरह लेते हुए अपे नंबर सुधारें. HDFC बैंक ने अपने कार्ड बिजनेस पर प्रतिबंध हटने के बाद मार्केट में धमाकेदार वापसी की बात कही है.
Paytm से की साझेदारी
राव ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में क्रेडिट कार्ड (HDFC Credit Card) पर खर्च उसके पोर्टफोलियो से 60 फीसदी अधिक है. बैंक ने कहा कि अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए वह अपने ग्राहकों पर निर्भर करेगा. इसके साथ ही बैंक मार्केट में मौजूद अन्य खिलाड़ियों जैसे Paytm के साथ साझेदारी करने की भी पहल कर रहा है.
हालांकि बैंक ने कहा है कि क्रेडिट कार्ड कारोबार में मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए बैंक अपनी रिस्क अंडरराइटिंग नियम और शर्तों में कोई ढिलाई नहीं बरतेगा. वहीं मास्टर कार्ड (Mastercard) और डाइनर्स क्लब पर RBI की रोक की वजह से एचडीएफसी बैंक के नए क्रेडिट कार्ड वीजा (VISA Card) और रुपे (RuPay) प्लेटफार्म के जरिए ही जारी होंगे.
04:36 PM IST