निजी क्षेत्र का अग्रणी बैंक HDFC BANK अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी पर भी ओवरड्राफ्ट की सुविधा देता है. बैंक यह सुविधा निवेशक की जिंदगी में विशेष तरह की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के मकसद से यह सुविधा प्रदान करता है. इसके तहत आप चाहें तो एफडी में जमा रकम का 90 फीसदी रकम भी ओवरड्राफ्ट के रूप में ले सकते हैं. यह राशि आप अपने सेविंग या करेंट अकाउंट में मंगा सकते हैं. साथ ही नेटबैंकिंग के माध्यम से भी आप इंस्टैंट ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ ले सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन ले सकता है इस सुविधा का लाभ

एचडीएफसी बैंक की तरफ से दी जाने वाली इस सुविधा का लाभ भारतीय नागरिक के रूप में सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट होल्डर व्यक्तिगत तौर पर ले सकता है. इसके अलावा हिन्दू अविभाजित परिवार, प्राइवेट और पब्लिक लिमिटेड कंपनियां आदि इस सुविधा का लाभ ले सकती हैं. हां इसमें यह ध्यान रखना होगा कि एफडी की रकम कम से कम 25000 रुपये न्यूनतम 6 महीने और एक दिन के लिए जमा कराई गई हो. 

इसके ये हैं फायदे

बैंक की एफडी पर ओवरड्राफ्ट सुविधा से आप अपनी घर की जरूरतों या कारोबार में पैसों की जरूरत की कमी को तत्काल दूर कर सकते हैं. ओवरड्राफ्ट के रूप में मिलने वाली रकम को आप सेविंग अकाउंट या करेंट अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही अगर आप चाहें तो नेट बैंकिंग के माध्यम से ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ ले सकते हैं. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस सुविधा के तहत निकाले गए पैसों पर एफडी के बदले मिलने वाले ब्याज से दो प्रतिशत और अधिक ब्याज देना होता है.