लोन लेकर कार खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, HDFC Bank ने शुरू की यह खास स्कीम
अगर आप लोन लेकर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो HDFC Bank दो खास ऑफर लेकर आया है.
केतन जोशी: अगर आप लोन लेकर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो HDFC Bank दो खास ऑफर लेकर आया है. HDFC Bank ने 'स्टेप अप ईएमआई' स्कीम लॉन्च किया है. इसके तहत आप 1 से 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इसकी खासियत यह है कि आम कार लोन के मुकाबले इसका टोटल इंस्टॉलमेंट 24% कम आएगा. शुरुआत के तीन साल में आपकी EMI कम होगी और धीरे-धीरे इसमें बढ़ोतरी होगी.
HDFC Bank का बलून ईएमआई ऑप्शन
HDFC Bank की दूसरी कार लोन स्कीम 'बलून ईएमआई' की है. इसमें ग्राहकों को फोर व्हीलर्स खरीदने के लिए 20 लाख से 50 लाख रुपये तक की लोन मिलेगी और शुरूआत में EMI 31% कम आएगा और अंतिम इंस्टॉलमेंट 40% का होगा. मतलब की शुरुआत में आप कम EMI भरेंगे और बाद में कुछ सालों के बाद आपकी EMI बढ़ जाएगी.
बैंक को फोर व्हीलर्स लोन में 12% की बढ़ोतरी की है उम्मीद
HDFC Bank को उम्मीद है की फोर व्हीलर्स के कुल लोन में 12% की बढ़ोतरी इन दो स्कीम के कार होगी. फोर व्हीलर्स पर लोन देने के मामले में पूरे देश में बैंक का मार्किट शेयर 20% है और गुजरात में 25% है.