HDFC Bank Insta Alert Charges: अगर आप HDFC बैंक के ग्राहक हैं, तो आपके लिए ये खबर जरूरी है. बैंक ने हाल ही में ग्राहकों को भेजे जाने वाले मैसेज अलर्ट का चार्ज बदल दिया है. अब ग्राहकों को एक मैसेज के लिए 20 पैसे प्लस GST देना होगा. बैंक की इस सर्विस का नाम इंस्टा अलर्ट सर्विस (insta alert service) है. इस सर्विस के जरिए ग्राहकों को फाइनेंशियली या फिर नॉन फाइनेंशियली जानकारी दी जाती है. फिलहाल ग्राहकों को HDFC बैंक इंस्टा अलर्ट सर्विस की सुविधा मैसेज और ई-मेल के जरिए देता है. हालांकि ईमेल अलर्ट (e-mail alert) पहले की तरह फ्री रहेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें बैंक ने इत बात की जानकारी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी है. बैंक ने ग्राहकों को सूचित किया कि, पहले एक तिमाही में 3 रुपये का चार्ज इंस्टा अलर्ट सर्विसेज (insta alert services) के लिए वसूला जाता था. लेकिन अब से हर महीने मैसेज पर 20 पैसे प्लस GST लिया जाएगा. बैंक के अनुसार, ईमेल पर भेजे जाने वाले मैसेज के लिए ग्राहक से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा, वो आगे भी फ्री ही रहेगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्या है Insta Alert Services

HDFC Bank की इंस्टा अलर्ट (Insta Alert) सर्विस ग्राहकों तक लेनदेन की डिटेल्स पहुंचाने में मदद करती है. (HDFC Bank Insta Alert Charges) इसके जरिए ही ग्राहकों को फाइनेंशियली या फिर नॉन फाइनेंशियली जानकारी मिलती है. जैसे की अगर किसी ग्राहक ने ATM से पैसे निकाले हैं, या फिर अपने अकाउंट में पैसे डिपॉजिट किए हैं, तो उस बात की जानकारी बैंक आपको इंस्टा अलर्ट के जरिए बताता है. इंस्टा अलर्ट सर्विस (What is Insta Alert Service) के जरिए ही बिल ड्यू डेट, सैलरी क्रेडिट, अकाउंट में कम बैलेंस के अलावा कई डिटेल भेजी जाती है.

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए साइट पर जानकारी साझा की है. बैंक ने बताया कि डेबिट या क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन की डिटेल या अलर्ट रेगुलेटरी गाइडलाइंस के अनुसार ग्राहकों को भेजे जाते हैं. ध्यान रहे, नेट बैंकिंग ट्रांजेक्शन अलर्ट insta alert services में नहीं आते हैं. जिन ग्राहकों ने इंस्टा अलर्ट सर्विसेस के लिए रजिस्ट्रेन नहीं करा रखा है, उन्हें बैंक की तरफ से फ्री में अलर्ट भेजा जाएगा. बता दें डेबिट या क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन से जुड़ा कोई भी अलर्ट अगर होता है, तो वो इंस्टा अलर्ट सर्विस में चार्जेबल होता है.

अगर आप Insta alert services का फायदा आगे जारी नहीं रखना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

  • सबसे पहेल कस्टमर ID और नेट बैंकिंग पासवर्ड के जरिए नेट बैंकिंग में लॉग इन करें. 
  • राइट कॉर्नर में insta alert ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद उस अकाउंट नंबर को सेलेक्ट करें, जिससे इंस्टा अलर्ट सर्विसेज को डी-रजिस्टर करना है.
  • अलर्ट के लिए 'Type' ऑप्शन दिखाई देगा, उसे बदलने के लिए सेलेक्ट करें. 
  • एक बार अलर्ट जब सेलेक्ट हो जाए तो कंफर्म पर क्लिक कर दें