Private Sector के इस Bank ने ग्राहकों को दिया झटका, बढ़ जाएगी लोन की EMI
Mclr Rates: प्राइवेट बैंक ने एमसीएलआर में 15 बेसिस प्वाइंट्स तक का इजाफा किया है. HDFC Bank की वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 7 जुलाई 2023 से ही लागू हो गई हैं.
Hdfc Bank Hikes Mclr Rates: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने चुनिंदा अवधियों के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बढ़ोतरी की है. प्राइवेट बैंक ने एमसीएलआर में 15 बेसिस प्वाइंट्स तक का इजाफा किया है. HDFC Bank की वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 7 जुलाई 2023 से ही लागू हो गई हैं.
एमसीएलआर तय करते समय कई कारकों को ध्यान में रखा जाता है जिसमें डिपॉजिट रेट्स (Deposit Rates), रेपो रेट्स (Repo Rates), ऑपरेटिंग कॉस्ट और कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) को बनाए रखने की लागत शामिल होती है. रेपो रेट में बदलाव का असर एमसीएलआर रेट (MCLR Rates पर पड़ता है.
ये भी पढ़ें- गाय का गोबर भी बना देगा लखपति, जानिए कैसे
15 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा
HDFC बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट एमसीएलआर 15 bps बढ़ाकर 8.10% से 8.25% कर दिया है. HDFC बैंक का एक महीने का MCLR 10 bps बढ़कर 8.20% से 8.30% हो गया. 3 महीने की MCLR भी पिछले 8.50% से 10 bps बढ़कर 8.60% हो गया.
Subsidy News: खेतों में बोरिंग करने पर मिलेगी 80% तक Subsidy, ऐसे करें Apply
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें