MCLR: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने दिवाली से पहले ग्राहकों को झटका दिया है. एचडीएफसी बैंक ने मार्जिन कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी चुनिंदा लोन अवधि के लोन के लिये की गयी है. एमसीएलआर में बढ़ोतरी से ऑटो लोन, होम लोन और पर्सनल लोन महंगा हो जाएगा और ईएमआई (EMI) बढ़ जाएगी. नई दरें 7 नवंबर 2023 से लागू हो गई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) पिछले पांच बार से मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट (Repo Rate) को बनाए रखे हुए है. उसके बावजूद बैंक ने ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. एचडीएफसी लिमिटेड के खुद में विलय के बाद बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन कम हुआ है.

ये भी पढ़ें- Success Story: बैंक से लोन मिलने में हुई देरी तो रिश्तेदारों से उधार लेकर शुरू किया ये काम, सालाना करोड़ों का कारोबार

नई ब्याज दरें

संशोधित ब्याज दर के तहत एक दिन की एमसीएलआर (MCLR) मौजूदा 8.60% से बढ़कर 8.65% हो गयी है. वहीं 3 साल से संबद्ध एमसीएलआर 9.25% से बढ़कर 9.30% हो गयी है. हालांकि एक साल की अवधि से संबद्ध एमसीएलआर को 9.20% पर बरकरार रखा गया है.

ये भी पढ़ें- Business Idea: प्याज स्टोरेज हाउस से होगी तगड़ी कमाई, बनाने के लिए सरकार दे रही ₹4.50 लाख, इस तरह करें आवेदन

 

Dividend Stocks: Maharatna Company ने दिया डिविडेंड का तोहफा, हर शेयर पर होगा 4 रुपये का मुनाफा