HDFC Bank revised FD rates: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की है. नई ब्याज दर 14 दिसंबर से ही लागू है. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 2 करोड़ से कम के एफडी पर मिनिमम इंटरेस्ट रेट 3 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 7 फीसदी हो गया है. सीनियर सिटीजन के लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 3.50 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 7.75 फीसदी है.

2 करोड़ से कम के Term Deposit पर नई ब्याज दर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 2 करोड़ से कम के टर्म डिपॉजिट पर 7-14 दिनों के के लिए नई ब्याज दर 3 फीसदी, 15-29 दिनों के लिए 3 फीसदी, 30-45 दिनों के लिए 3.50 फीसदी हो गई है. 46 दिनों से लेकर छह महीने तक के एफडी पर ब्याज दर 4.50 फीसदी हो गई है. छह महीने एक दिन से 9 महीने तक के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 5.75 फीसदी हो गया है.

अधिकतम 7 फीसदी का ब्याज

9 महीने 1 दिन से एक साल से कम के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 6 फीसदी हो गया है. 1 साल से लेकर 15 महीने से कम के टर्म डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट 6.50 फीसदी हो गया है. 15 महीने से लेकर 10 साल तक के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 7 फीसदी रहेगा.

सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी तक मिलेगा इंटरेस्ट

सीनियर सिटीजन को कम से कम  3.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा.  5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 7.75 फीसदी है. सामान्य नागरिक के मुकाबले यह 75 बेसिस प्वाइंट्स ज्यादा है. इसमें 25 बेसिस प्वाइंट्स का एडिशनल लाभ दिया गया है. HDFC Bank ने 18 मई 2020 को एक स्कीम लागू किया था जो 31 मार्च 2023 तक चलेगा. इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को 5 करोड़ से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि पर इंटरेस्ट में 25 बेसिस प्वाइंट्स का एडिशनल लाभ मिलेगा. यह 50 बेसिस प्वाइंट्स के सीनियर सिटीजन प्रीमियम से अलग होगा.

SBI ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट बढ़ाया है

13 दिसंबर को SBI ने एफडी पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का फैसला किया था .स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अब 2 करोड़ से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) पर पर कम से कम 3 फीसदी और अधिकतम 6.75 फीसदी का इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन को इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स का फायदा अलग से मिलेगा. SBI Wecare स्कीम के तहत इंटरेस्ट में 50 बेसिस प्वाइंट्स का और एडिशनल लाभ मिलेगा. सीनियर सिटीजन को बैंक कम से कम 3 फीसदी और अधिकतम 7.75 फीसदी का इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है. 

 

Zee Business लाइव टीवी