HDFC Bank: प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC में अकाउंट रखने वाले तमाम ग्राहकों के लिए है एक ज़रूरी अपडेट. 1 जनवरी 2023 से बैंक एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है. इस बदलाव के बारे में बैंक ने ग्राहकों को मैसेज भेजकर जानकारी दी है. HDFC बैंक ने ग्राहकों को बताया है कि क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा चेंज होने वाला है. बैंक ने क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट्स (Reward Points) और फीस स्ट्रक्चर (Fees Structure) को चेंज करने का फैसला लिया है.

बैंक ने दी ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

इन बदलावों के बारे में HDFC बैंक ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया है. बैंक ने 6 प्वाइंट्स में इसके बारे में डीटेल दी है. बैंक ने कई तरह के पेमेंट ट्रांज़ैक्शन (Payment Transactions) पर फीस लगाने की तैयारी की है. इसके साथ-साथ पेमेंट के फीस स्ट्रक्चर में भी चेंज किया गया है. 

रिवॉर्ड प्वाइंट्स में बदलाव और फायदे

- रेंट पेमेंट पर किसी भी तरह का रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं होगा. 

- सरकारी ट्रांसेक्शन पर कुछ खास कार्ड में ही रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे. 

- एजुकेशन से जुड़े लेनदेन पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स पर लिमिट लगा दी गई है. 

- तनिष्क वाउचर के रिवॉर्ड प्वाइंट पर भी 50,000 तक की लिमिट लगा दी गई है.

बैंक ने बताया कि ग्रोसरी ट्रांसक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स अब हर महीने के लिए लिमिटेड रहेंगे. अलग-अलग कार्ड के रिवॉर्ड सिस्टम भी अलग होंगे. इन रिवॉर्ड प्वाइंट्स के ज़रिये आप रेंट का पेमेंट, फ्लाइट और होटल की बुकिंग में फायदा उठा सकेंगे. 

रेंट पर लगेगा 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज 

बैंक ने बताया कि थर्ड पार्टी मर्चेंट के ज़रिये लगने वाले रेंट के पेमेंट में भी बदलाव किया जाएगा. बैंक ने कहा है कि इस तरह के पेमेंट पर 1 जनवरी से 1 फीसदी शुल्क चार्ज किया जाएगा. यह चार्ज ग्राहकों से दूसरे महीने के रेंटल ट्रांसक्शन पर लिया जाएगा.