HDFC Bank Alert...आज रात काम नहीं करेगा आपका डेबिट और क्रेडिट कार्ड, जानिए टाइमिंग डिटेल
HDFC Bank ने ग्राहकों को मेल भेजकर बताया कि आज रात कुछ घंटे के लिए उसका डेबिट और क्रेडिट कार्ड काम नहीं करेगा. ऐसे में अगर वे इमरजेंसी में सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं तो नेट बैंकिंग या फोन बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं.
HDFC Bank: अगर आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. आज रात में एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट और डेबिट कार्ड काम नहीं करेगा. ऐसा मेंटिनेंस वर्क के कारण होगा. बैंक की तरफ से ग्राहकों को मेल भेजकर इसकी सूचना दी जा चुकी है. ग्राहकों को इस संबंध में 19 अगस्त को ही मेल जारी किया जा चुका है.
इस मेल के मुताबिक, डोमेस्टिक या इंटरनेशनल ऑनलाइन सुविधा आज रात 12.30 बजे से 5 बजे सुबह तक उपलब्ध होगी. हालांकि, सुबह 5 बजे से 6.30 बजे तक डेढ़ घंटे के लिए यह सुविधा बंद रहेगी. इंटरनेशनल मर्चेंट आउटलेट और ATM की सुविधा रात के 12.30 बजे से लेकर 5 बजे तक उपलब्ध होगी. सुबह 5 बजे से लेकर 6.30 बजे तक सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. डोमेस्टिक मर्चेंट आउटलेट और एटीएम पर यह सुविधा रात के 12.30 बजे से लेकर सुबह के 6.30 बजे तक उपलब्ध नहीं होगी.
नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का करें इस्तेमाल
बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि अगर वे इस दौरान बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ऑनलाइन पेमेंट सर्विस जारी रहेगी. कस्टमर UPI, IMPS, NEFT सर्विस का इस्तेमाल नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की मदद से कर सकते हैं.