PSU Bank Stake Sale: बजट से पहले सरकारी बैंकों को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. ब्लूमबर्ग के सूत्रों के मुताबिक, सरकार 5 बड़े सरकारी बैंकों में अपनी हिस्सेदारी को कम कर सकती है. इसमें यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल है. 

5 PSU बैंक स्टॉक्स में दिखा तगड़ा एक्शन!

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार द्वारा QIP के जरिए इन 5 PSU बैंकों में हिस्सेदारी बेचने की खबरों के बाद इन बैंकों के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. 

UCO Bank Share Price

UCO Bank के शेयर कारोबार के दौरान करीब 18 फीसदी की तेजी के साथ 45.50 रुपये पर बंद हुआ. इसका 52वीक का हाई 70.65 और 52वीक लो 38.63 है.  

Bank of Maharashtra Share Price

Bank of Maharashtra के शेयर मंगलवार को करीबर 12 फीसदी की तेजी के साथ 52.30 पर बंद हुआ है. इसका 52 वीक हाई 73.50 और 52 वीक लो 47.09 है

Central Bank of India Share Price

Central Bank of India भी इस खबर के बाद करीब 20 फीसदी की तेजी के साथ 56.24 रुपये पर बंद हुआ. इसका 52 वीक हाई 76.90 और 52वीक लो 47.06 है.

Indian Overseas Bank Share Price

Indian Overseas Bank का शेयर मंगलवार को करीब 20 फीसदी की तेजी के साथ 54.34 रुपये पर बंद हुआ है. इसका 52 वीक हाई 83.75 और 52वीक लो 42.05 है.

Punjab and Sind Bank Share Price

Punjab and Sind Bank का शेयर भी 14 फीसदी की तेजी के साथ 48.30 पर बंद हुआ है. इसका 52 वीक हाई 76.90 और 52वीक लो 42.54 है.