बिना एटीएम कार्ड के बैंक से निकालें पैसे, यह है पूरी प्रक्रिया
यदि आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. यदि आप कभी पैसे निकालने के लिए एटीएम पर जाते हैं और आपको याद आता है कि आप ATM कार्ड लाना भूल गए हैं तो भी चिंता की कोई बात नहीं है. SBI ऐसी सेवा लाया है जिसके जरिए बिना ATM कार्ड के भी पैसे निकाले जा सकते हैं.
यदि आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. यदि आप कभी पैसे निकालने के लिए एटीएम पर जाते हैं और आपको याद आता है कि आप ATM कार्ड लाना भूल गए हैं तो भी चिंता की कोई बात नहीं है. SBI ऐसी सेवा लाया है जिसके जरिए बिना ATM कार्ड के भी पैसे निकाले जा सकते हैं. आप भारतीय स्टेट बैंक की ओर से शुरू की गई YONO Cash कैश सेवा के जरिए बिना एटीएम कार्ड के भी पैसे निकाल सकते हैं.
ऐसे निकाल सकते हैं बिना कार्ड के पैसे
बिना ATM कार्ड के पैसे निकालने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में YONO ऐप को डाउनलोड करना होगा. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपने YONO ऐप में पाने के बाद YONO Cash सेवा को चुनें. इसके बाद पैसे निकालने के विकल्प को चुनें.
पिन जनरेट करें
विकल्प चुनने के बाद आपको 6 अंकों का ट्रांजैक्शन पिन डालना होगा. इस पिन को याद रखना बेहद जरूरी है. क्योंकि यह पिन एटीएम से पैसे निकालने के दौरान एटीएम में डालना होगा. पिन डालने पर आपको मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा, जिसमें ट्रांजैक्शन नंबर होगा.
योनो कैश विकल्प को चुनना होगा
इसके बाद आप एसीबीआई के किसी एटीएम पर जाएं और वहां YONO Cash विकल्प को चुनें. इसके बाद SMS के जरिए मिले ट्रांजैक्शन नंबर को एटीएम में डालें. आपको कितने पैसे निकालने हैं यह जानाकरी एटीएम में डालनी होगी. इसके बाद आपको 6 अंकों का वह पिन एंटर करना है जो आपको 'योनो ऐप' में मिला था. पिन डालने पर आपका कैश एटीएम से निकल जाएगा.
इन बातों का रखें ध्यान
एक ग्राहक एक बार में YONO Cash के जरिए अधिकतम 10 हजार रुपये की राशि ही निकाल सकता है. कोई भी ग्राहक एक दिन में दो बार ही YONO Cash निकाल सकता है. अभी यह सुविधा डेबिट कार्ड ग्राहकों तक ही सीमित है. योनो ऐप के जरिए जो पिन जनरेट होता है वह मात्र 30 मिनट के लिए वैध होता है. पिन मिलने के आधे घंटे के भीतर आपको एटीएम से पैसे निकालने होते हैं.