Ganesh Chaturthi 2023 Bank Holiday: गणेश चतुर्थी पर 18, 19, 20 सितंबर को बंद रहेंगे बैंक, आपके शहर में कब है बैंक हॉलिडे?
Ganesh Chaturthi का पर्व गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत देश के तमाम हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाता है. इस मौके पर तमाम जगहों पर बैंक में छुट्टी होती है. इस बार गणेश चतुर्थी पर 3 दिनों में अलग-अलग जगहों पर बैंक बंद रहेंगे. जानिए आपके शहर में कब है बैंक हॉलिडे.
गणेश चतुर्थी पर 18, 19, 20 सितंबर को बंद रहेंगे बैंक, आपके शहर में कब है बैंक हॉलिडे?
गणेश चतुर्थी पर 18, 19, 20 सितंबर को बंद रहेंगे बैंक, आपके शहर में कब है बैंक हॉलिडे?
Ganesh Chaturthi 2023 Bank Holiday: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. कुछ दिन पहले ही रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे पर्व मनाए गए हैं, अब गणेश उत्सव (Ganesh Festival) की बारी है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन से इस फेस्टिवल की शुरुआत होती है और अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2023) पर इसका समापन होता है. गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत देश के तमाम हिस्सों में गणेश चतुर्थी का पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व 19 सितंबर को मनाया जाएगा. इस मौके पर बैंकों में 18, 19 और 20 सितंबर को अलग-अलग जगहों पर छुट्टी रहेगी. जानिए आपके शहर में किस दिन बैंक बंद रहेंगे.
जानिए कब किस शहर में बंद रहेंगे बैंक
आरबीआई कैलेंडर के अनुसार 17 सितंबर रविवार होने के कारण सभी जगहों पर बैंक बंद रहेंगे. वहीं 18, 19 और 20 सितंबर को अलग-अलग शहरों में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी के मौके पर 18 सितंबर को बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद - तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे. वहीं 19 सितंबर को अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्नर, मुंबई, नागपुर, पणजी में गणेश चतुर्थी के कारण बैंक हॉलिडे रहेगा. 20 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन नुआखाई के चलते भुवनेश्वर और पणजी में बैंक बंद रहेंगे. इस तरह भुवनेश्वर और पणजी में 19 और 20 सितंबर को बैंक बंद रहेंगे.
इसके बाद सितंबर में कब-कब रहेंगी बैंक की छुट्टियां
22 सितंबर, 2023- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में अवकाश रहेगा.
23 सितंबर, 2023- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
24 सितंबर, 2023- रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे
25 सितंबर, 2023- श्रीमंत शंकरदेव की जयंती पर गुवाहाटी और रांची में बैंकों में अवकाश रहेगा.
27 सितंबर, 2023- मिलाद-ए-शेरिफ पर जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक में छुट्टी है.
28 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद के मौके पर अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, हैदराबाद, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर और रांची में बैंकों में अवकाश रहेगा.
29 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के मौके पर गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
क्या है गणेश उत्सव का महत्व
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भगवान गणेश को दुखहर्ता, शुभकर्ता और विघ्नहर्ता जैसे नामों से जाना जाता है. मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दौरान गणपति की स्थापना जिस घर में की जाती है और विधि-विधान से पूजन वगैरह किया जाता है, उस घर के सारे कष्ट, परेशानियां और विघ्न गणपति अपने साथ ले जाते हैं. ऐसे घर में सब कुछ मंगल ही मंगल होता है. पूरे साल लोग इस पर्व का इंतजार करते हैं और धूमधाम से इसे मनाते हैं. महाराष्ट्र में गणेश उत्सव को बहुत बड़े स्तर पर मनाया जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:20 PM IST