बैंक अकाउंट नंबर आजकल कई जगह देना पड़ता है. कई बार हमें अपना बैंक खाता नंबर याद ही नहीं रहता और हम कई बार उसे तुरंत पता करने के लिए परेशान भी होने लगते हैं. चूकि अकाउंट नंबर कई बार काफी लंबे (16 अंक के) भी होते हैं. इसे हमेशा याद रख पाना आसान भी नहीं है. लेकिन मौके पर अगर आपको इसकी जरूरत पड़े और नंबर याद न हो तब भी आप इसे कुछ विकल्पों के माध्यम से जान सकते हैं. यहां हम इस पर चर्चा करते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेक बुक पर होता है लिखा

अगर आपके पास मौके पर बैंक का चेक बुक है तो आप बड़ी आसानी से अपना बैंक अकाउंट नंबर जान सकते हैं. चेक बुक पर अकाउंट नंबर के साथ आईएफएससी कोड भी छपा होता है. इसके अलावा अगर अपने स्मार्टफोन में बैंक का ऐप रखते हैं तो वहां से भी आप नंबर देख सकते हैं.

मोबाइल में सेव कर रख सकते हैं नंबर

बैंक अकाउंट नंबर को अपने स्मार्टफोन में नोट बना कर रख सकते हैं. इसके अलावा आप फोनबुक में भी अकाउंट सेव कर सकते हैं. मौके पर आपको अपना बैंक खाता नंबर जानने में आपका स्मार्टफोन बड़ा मददगार हो सकता है.

कस्टमर केयर से ले सकते हैं जानकारी

आजकल हर कंपनी अपने ग्राहकों की सेवा के लिए कस्टमर केयर नंबर उपलब्ध कराती हैं. ऐसे में अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है तो आप कस्टमर केयर को फोन कर अपने बैंक खाते की जानकारी ले सकते हैं.

 

 

नेटबैंकिंग भी है एक माध्यम

बैंक ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की भी सुविधा प्रदान करते हैं. अगर आपने भी ये सुविधा ले रखी है तो आप मौके पर इसपर लॉग इन कर अपना बैंक अकाउंट नंबर जान सकते हैं.

इनका रखें ध्यान

अगर आपको मौके पर अपना बैंक खाता नंबर याद नहीं है और आपको इसकी जानकारी लेनी जरूरी है तो किसी अन्य व्यकित को इस प्रक्रिया में शामिल न करें. जानकारों की सलाह है कि ऐसे में तमाम विकल्पों से खाता नंबर जानने की कोशिश हमेशा खुद करें.