अब खुशियां होगी चौगुनी! 999 दिन की FD पर 8.50% इंटरेस्ट, यहां मिल रहा बंपर ऑफर
Fixed Deposit: इस स्पेशल FD स्कीम का फायदा 30 नवंबर 2022 तक उठाया जा सकता है. बैंक स्पेशल 999 दिन FD में आम नागरिकों 8% और सीनियर सिटीजन्स को 8.50% ब्याज ऑफर कर रहा है.
Fixed Deposit: फिक्स्ड डिपॉजिटि पर बेहतर रिटर्न पाने का अच्छा मौका है. ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF SFB) ने ग्राहकों के लिए एक स्पेशल 999 दिन की एफडी स्कीम (FD Scheme) पेश किया है. इस स्पेशल FD स्कीम का फायदा 30 नवंबर 2022 तक उठाया जा सकता है. बैंक स्पेशल 999 दिन FD में आम नागरिकों 8% और सीनियर सिटीजन्स को 8.50% ब्याज ऑफर कर रहा है.
बता दें कि पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों की तरह स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) RBI द्वारा रेगुलेट होते हैं. इसके अलावा इनमें जमा किए पैसे पर DICGC की गारंटी भी रहती है. स्माल फाइनेंस बैंकों को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कम आय वाले लोगों और किसानों-छोटे कारोबारियों को आसानी से लोन उपलब्ध कराना है. ये बैंक बड़ी राशि का लोन नहीं देते हैं. इसका कार्यक्षेत्र निश्चित होता है और वे इसी में काम करते हैं. इनमें आम बैंकों की तरह ही बचत खाता भी खुलता है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: कम निवेश में शुरू करें केले से चिप्स बनाने का बिजनेस, हर महीने होगी 60 हजार से ज्यादा की कमाई
ESAF SFB इंटरेस्ट रेट
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
ESAF SFB 7 दिनों से लेकर 10 साल तक मैच्योरिटी वाली FD पर आम नागरिकों को 4% से 5.25% और सीनियर सिटीजन्स को 4.50% से 5.75% तक ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है. बैंक 999 दिन की स्पेशल एफडी पर 8% ब्याज ऑफर कर रहा है.
बैंक 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 4% ब्याज देता है. 15 दिन से लेकर 59 दिन के एफडी पर 4.50% ब्याज देता है. 60 दिन से लेकर 90 दिन तक के लिए 5% और 91 दिन से 182 दिन तक 5.25% ब्याज मिलता है. 183 दिन से लेकर 1 साल की FD पर 5.50%, 1 साल 1 दिन और 2 साल के लिए 6.60%, 2 वर्ष से 998 दिन के लिए 7.25% और 999 दिन की एफडी पर 8 फीसदी ब्याज मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:45 PM IST