खुशखबरी! इस सरकारी बैंक ने लॉन्च किए 2 नए डिपॉजिट स्कीम, ब्याज दरें भी बढ़ाई, होगा ज्यादा मुनाफा
FD Interest Rate: यूको बैंक (UCO Bank) ने दो नए स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम- यूको 444 (UCO 444) और यूको 666 (UCO 666) लॉन्च किए हैं. यह स्कीम 31 दिसंबर 2022 तक वैलिड हैं.
FD Interest Rate: फिक्स्ड डिपॉजिटर्स के लिए अच्छी खबर है. सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक (UCO Bank) ने दो नए स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम- यूको 444 (UCO 444) और यूको 666 (UCO 666) लॉन्च किए हैं. यह स्कीम 31 दिसंबर 2022 तक वैलिड हैं. वहीं बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी की ब्याज दरों (FD Rate) में 47 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 8 नवंबर 2022 से प्रभावी हैं.
FD Special Scheme
यूको बैंक की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit scheme) में कम से कम 10,000 रुपए जमा किए जा सकते हैं. इसके बाद 1,000 रुपए के गुणक में निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम में अधिकत 2 करोड़ रुपए तक रकम जमा की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- सुंदरम फाइनेंस ने ब्याज दरों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजन्स को मिलेगा 7.5% इंटरेस्ट, यहां जानें नए रेट्स
UCO 444 Fixed Deposit Scheme
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
UCO बैंक की UCO 444 डिपॉजिट स्कीम में आम नागरिकों को 6.15% ब्याज मिलेगा जबकि सीनियर सिटीजन्स को 6.65% रिटर्न मिलेगा. यह स्कीम 444 दिनों की है. इस स्कीम में डिपॉजिट पर ओवर ड्राफ्ट और लोन लेने की सुविधा है. स्टॉफ, एक्स-एक्स स्टॉफ को 1% ज्यादा ब्याज मिलेगा जबकि एक्स स्टॉफ सीनियर सिटीजन्स को 1.50% एक्सट्रा ब्याज मिलेगा.
UCO 666 FD Scheme
UCO 666 एफडी स्कीम में आम नागरिकों को 6.25% और सीनियर सिटीजन्स को 6.75% ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इस स्कीम में मिनिमम 10,000 रुपए औऱ अधिकतम 2 करोड़ रुपए से कम जमा किए जा सकते हैं.
नई ब्याज दरें
यूको बैंक (UCO Bank) की बेवसाइट के मुताबिक, 7 दिन से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक ने ब्याज दर 35 बीपीएस बढ़ाकर 2.55% से 2.90% कर दी है. वहीं 30-45 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर यूको बैंक ने ब्याज दर 20 बीपीएस बढ़ाकर 2.80% से 3.00% कर दी. बैंक अब 46-90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.50% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. UCO बैंक ने 91-180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 5 बीपीएस बढ़ाकर 3.70% से 3.75% कर दी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:48 PM IST