मोदी सरकार (modi government) ने देश के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. किसानों को अब खेती के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर बिना किसी गारंटी के लगभग 1.60 लाख रुपए का लोन मिल सकता है. पहले किसानों को मात्र 1 लाख रुपये का लोन ही मिलता था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसानों को मिलेगा सस्ता ब्याज

कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के मुताबिक ये लोन किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए किसानों को मिल सकेगा. उन्होंने कहाक कि सरकार बिना गारंटी के लोन इसलिए दे रही है ताकि वे सूदखोरों के चंगुल में न फंसें चौधरी ने बताया कि समय पर भुगतान करने पर 3 लाख रुपए की सीमा तक किसानों को 4 फीसदी के ब्याज दर पर कर्ज मिलेगा.

बैंकों को दिए गए निर्देश

सरकार की ओर से बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि लोन के लिए आवेदन जमा करने के 15 दिन के अंदर KCC के तहत लोन जारी कर दिया जाए. KCC पर बैंकों के सभी प्रोसेसिंग चार्ज भी खत्म कर दिए गए हैं. पशुपालन एवं मछली पालन करने वाले किसानों को को भी KCC के तहत 2 लाख रुपए तक का कर्ज देने की सुविधा दी गई है.

 

किसानों की आय दो गुना करने का है लक्ष्य

देश में फिलहाल सात करोड़ से अधिक किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड (KCC ) है. जबकि सरकार के मुताबिक किसान परिवार लगभग 14.5 करोड़ हैं. ऐसे में बैंकों को कहा गया है कि किसानों को आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएं. मोदी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य पर काम कर रही है. इसी लिए वो किसानों को सस्ता लोन उपलब्ध कराने पर जोर दे रही है.