सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करने वाली आईटी सिक्योरिटी फर्म Sophos Labs की एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल प्ले पर बहुत से बैंकों के फर्जी ऐप मौजूद हैं. इसमें SBI, ICICI, Axis Bank, Citi Bank सहित कई अन्य बड़े बैंकों के ऐप शामिल हैं. यदि आप इन बैंकिंग ऐप के जरिए लॉगइन करके कोई ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपकी गुप्ता जैसी एटीएम पास्पवर्ड, एकाउंट डीटेल,ट्रांजेक्शन डीटेल आदि गुप्त नहीं रह जाएगी. इन जानकारियों के चोरी होने का खतरा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फर्जी बैंकिंग ऐप चुना सकता है आपकी गुप्त जानकारी

गूगल प्ले स्टोप पर मौजूद फर्जी ऐप की पहचान कर पाना काफी मुश्किल है. ये देखने में एकदम असली ऐप की तरह ही लगते हैं. रिपोर्ट के अनुसार इन फर्जी ऐप में एक खास तरह का मालवेयर छुपाया होता है जो ग्राहकों की गुप्त जानकारियां चुरा लेता है. रिपोर्ट में अब तक हजारों लोगों के बैंक एकाउंट डीटेल और क्रेडिट कार्ड डीटेल चोरी होने की संभावना जताई गई है.

बैंकों ने शुरू की जांच

इस रिपोर्ट के आने के बाद बहुत से बैंकों ने इन फर्जी बैंकिंग ऐप के बारे में जांच करना भी शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार ऐ फर्जी ऐप ग्राहकों को मोबाइल ऐप प्रयोग करने पर कई तरह के रिवॉर्ड प्वाइंट और कैशबैक देने का ऑफर देते हैं. कुछ ऐप में ब्याज के बिना कर्ज देने का भी लालच दिया जाता है.