₹2000 नोट को लेकर RBI का बड़ा फैसला, एक्सचेंज कराने को लेकर दिया ये अपडेट
2000 Note: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) समारोह को लेकर 2000 रुपये के नोट एक्सचेंज और जमा पर बड़ा अपडेट दिया है.
2000 Note: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ऑफिस में 2000 का नोट बदलने या जमा करने की सुविधा 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) समारोह के दिन बंद रहेगी. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों के संबंध में आदेश जारी किया था कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बीमा कंपनियां और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में 22 जनवरी (सोमवार) को आधे दिन का अवकाश रहेगा.
22 जनवरी को नहीं मिलेगी ये सुविधा
केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, भारत सरकार द्वारा घोषित आधे दिन के अवकाश के कारण 2000 रुपये के बैंक नोटों के विनिमय/जमा की सुविधा सोमवार 22 जनवरी को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 19 निर्गम कार्यालयों में से किसी में भी उपलब्ध नहीं होगी. इसमें कहा गया कि यह सुविधा 23 जनवरी दिन मंगलवार को फिर से शुरू होगी. पिछले साल 19 मई को आरबीआई ने 2,000 रुपये नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें- Surya Roshni को महारत्न कंपनी से मिला ₹52.96 करोड़ का ऑर्डर, 6 महीने में दिया 102% रिटर्न, स्टॉक मूवमेंट पर रखें नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
22 जनवरी को बंद रहेंगे मुद्रा बाजार
RBI ने एक सर्कुलर में कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 की धारा 25 के तहत 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, इसलिए सरकारी प्रतिभूतियों, विदेशी मुद्रा, मुद्रा बाजार और रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव में इस दिन कोई लेनदेन और निपटान नहीं होगा. इसमें कहा गया है कि सभी बकाया लेनदेन का निपटान तदनुसार अगले कार्य दिवस यानी 23 जनवरी तक के लिए स्थगित रहेगा.
22 जनवरी को शेयर बाजार भी रहेगा बंद
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण सोमवार (22 जनवरी) को शेयर बाजार बंद रहेगा. सोमवार को शेयरों में ट्रेडिंग नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- घड़ी के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी ने किया 580% डिविडेंड का ऐलान, 1 शेयर पर ₹58 का मुनाफा, 1 साल में 175% रिटर्न
09:49 PM IST