क्या अभी भी आप चलाते हैं फीचर फोन? UPI 123PAY से बनेगी बात, इन स्टेप्स को फॉलो कर ट्रांसफर होगा पैसा
Feature Phone UPI Transactions: फीचर फोन पर यूपीआई सर्विस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको यूपीआई पिन (UPI PIN) को तैयार करना होगा. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
Feature Phone UPI Transactions: देश में डिजिटलीकरण के विजन को और आगे बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से अलग-अलग स्टेप्स समय-समय पर उठाए जाते हैं. इसी सिलसिले में पिछले साल NPCI यानी कि नेशनल पेमंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मिलकर यूपीआई प्लेटफॉर्म को जारी किया था, ये यूपीआई फीचर फोन (Feature Phone UPI) के लिए जारी किया गया था. इसका नाम है UPI 123AY. इस फीचर में IVR यानी कि इंटरएक्टिव वॉयस रेस्पॉन्स नंबर, ऐप फंक्शन, मिस्डकॉल बेस्ड अप्रोच और निकटतम साउंड बेस्ड पेमेंट्स को भी शामिल किया गया है.
UPI 123PAY का इस्तेमाल कर ट्रांसफर करें फंड
फीचर फोन पर यूपीआई सर्विस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको यूपीआई पिन (UPI PIN) को तैयार करना होगा. एक बार जब आपका यूपीआई पिन तैयार हो जाएगा तो आप आसानी से पिन को जनरेट कर यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI Transactions) कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कैसे कर पाएंगे डिजिटल पेमेंट्स
- 08045163666, 08045163581, 6366200200 IVR नंबर डायल करें
- अपने फीचर फोन से इन तीनों में से किसी एक नंबर को डायल करें
- जिस तरह की पेमेंट करनी है, उसे सिलेक्ट कर सकते हैं.
इसमें मनी ट्रांसफर, मर्चेंट पेमेंट, बैलेंस चेक, मोबाइल रिचार्ज, FASTag रिचार्ज और सेटिंग और मैनेज अकाउंट शामिल हैं. इनमें से किसी भी सर्विस को पूरा करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को पूरा करना होगा और उसके बाद इनमें से किसी भी ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
फंड ट्रांसफर के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
- इसके लिए सबसे पहले जिसको पैसे ट्रांसफर करने हैं, उसका नंबर डालें
- डीटेल्स को कंफर्म करें
- जितनी अमाउंट ट्रांसफर करनी है वो डालें
- UPI PIN एंटर करें और इसके बाद पैसा ट्रांसफर हो जाएगा
इन सर्विसेज का भी उठा सकते हैं फायदा
फीचर फोन का इस्तेमाल कर यूजर्स कई तरह की सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं. इसमे दोस्त और परिवार, भारत गैस बुक और भुगतान, यूटिलिटी बिल, फास्टैग का रिचार्ज, मोबाइल बिल का भुगतान जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. खास बात ये है कि IVR सुविधा को आप कई भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं.