स्मार्टफोन ही नहीं फीचर फोन से भी होता है UPI पेमेंट, यहां जानिए स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस
Feature phone UPI Payment: देश में सभी के लिए डिजिटल पेमेंट सर्विस को संभव बनाने के लिए NPCI ने 123PAY सर्विस शुरू की है. आइए जानते हैं इसका स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Feature phone UPI Payment: भारत में लगभग 118 करोड़ मोबाइल फोन कंज्यूमर्स हैं. इसमें से बड़ी संख्या फीचर फोन यूजर्स की है. जिनके पास स्मार्टफोन जैसी सुविधाएं नहीं है. हालांकि फिर भी यह UPI सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. फाइनेंशियल सुविधाओं को सभी तक पहुंचाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान नियम (NPCI) ने UPI सुविधा 123PAY को विकसित किया था, जिसे इस साल की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक ने लॉन्च किया था.
पेमेंट के चार कैटेगरी
यूजर इसमें बिना इंटरनेट के फीचर फोन के जरिए डिजिटल पेमेंट कर सकता है. पेमेंट के चार कैटेगरी हैं. आप IVRS, ऐप, साउंड बेस्ड और मिस्डकॉल के जरिए पेमेंट्स कर सकते हैं. बता दें, पिछले 4 साल में डिजिटल ट्रांजैक्शन में 5 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. डिजिटल पमेंट से जुड़ी शिकयतों के लिए 24X7 हेल्पलाइन भी उपलब्ध है. डिजीसाथी (DigiSaathi) हेल्पलाइन की शुरुआत डिजिटल पेमेंट्स की शिकायतों के निपटारे के लिए किया गया है.
123PAY इस्तेमाल करने के लिए कैसे बनाएं UPI ID
- अपने बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर से अपने फीचर फोन से IVR नंबर (080 4516 3666, 080 4516 3581, या 6366 200 200) डायल करें.
- आईवीआर कॉल पर, उस खाते के बैंक के नाम का उल्लेख करें जिसके लिए आप यूपीआई बैंकिंग (UPI Banking) के लिए रजिस्टर्ड करना चाहते हैं.
- उस बैंक से जुड़े सभी अकाउंट को लिस्टेड किया जाएगा. आप इसमें से अपना अकाउंट चुन सकते हैं.
- यूजर्स को इसके बाद पिन सेट करने के लिए कहा जाता है, जिसे आप कुछ आसान स्टेप्स में पूरा कर सकते हैं. इसके बाद आपको अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक और बैंक से मिली OTP को दर्ज करना होता है. इन स्टेप्स के बाद अपने अकाउंट के लिए 4/6 अंकों वाला UPI पिन सेट कर सकते हैं.
- अगर आपने अपना UPI पिन पहले ही सेट कर लिया है, तो आप इस स्टेप को स्किप कर सकते हैं.
- एक बार इन स्टेप्स को पूरा करने के बाद, यूजर्स डिजिटल पेमेंट करने के लिए अपने फीचर फोन से IVR नंबर सुविधा के माध्यम से 123PAY सेवा का उपयोग शुरू कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
आईवीआर नंबर के माध्यम से डिजिटल पेमेंट करने के स्टेप्स
अपने रजिस्टर्ड फीचर फोन से आईवीआर नंबर (080 4516 3666, 080 4516 3581, या 6366 200 200) पर कॉल करें और भुगतान का प्रकार चुनें जिसे आप करना चाहते हैं:
- मनी ट्रांसफर
- मर्चेंट पेमेंट
- बैलेंस चेक
- मोबाइल रिचार्ज
- फास्टैग रिचार्ज
- सेटिंग और मैनेज अकाउंट
इसमें से किसी भी विकल्प को चुनने पर पहले रजिस्ट्रेशन स्टेटस को चेक किया जाएगा फिर आगे बढ़ा दिया जाएगा
फंड ट्रांसफर के लिए
- जिसे आप फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसका मोबाइल नंबर रजिस्टर करें.
- डीटेल्स कंफर्म करें.
- वह राशि दर्ज करें जितना आप ट्रांसफर करना चाहते हैं.
- अपना UPI दर्ज कर मनी ट्रांसफर प्रोसेस को पूरा करें.
11:29 AM IST