Credit Card की पेनाल्टी से बचने का बेहतरीन तरीका! पेमेंट के लिए न हों पैसे तो ऐसे करें मैनेज
Credit Card Penalty Rate: अगर आपको मालूम नहीं है कि क्रेडिट कार्ड का पेमेंट टालने पर आपको कितना नुकसान होता है तो इस आर्टिकल में आपको सबकुछ बताया जा रहा है.
Credit Card Penalty Rate: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स जरूर ध्यान दें. पेमेंट से जुड़े नियमों को जानना बहुत जरूरी है. अगर ऐसा नहीं करते तो ज्यादा पेनाल्टी चुकानी पड़ सकती है. अगर आप भी पेनाल्टी को लेकर परेशान हैं या फिर फाइन से बचना चाहते हैं तो समझिए मोटे ब्याज और फाइन से कैसे बचा जा सकता है.
Credit Card Penalty Rate: क्रेडिट कार्ड एक ऐसी लत है, जो एकबार लग जाए तो छूटने का नाम नहीं लेती है. क्योंकि, खरीददारी करते वक्त आपको कैश की जरूरत नहीं होती है, जिसकी वजह से ज्यादातर लोग जरूरत से ज्यादा खर्च कर देते हैं. डेबिट कार्ड में खर्च करने पर आपको पता रहता है कि आपके पास मात्र इतने रुपये बचे हैं, लेकिन क्रेडिट कार्ड के साथ ऐसा नहीं होता है. ऐसे में महीने के आखिरी में जब क्रेडिट कार्ड का बिल आता है तो आपके होश उड़ जाते हैं. आपके डेबिट में बिल चुकाने लायक पैसे नहीं होते हैं, ऐसे में ज्यादातर लोग उसे अगले महीने के लिए टाल देते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको फाइन और ब्याज दोनों चुकाने पड़ते हैं. अगर आपको मालूम नहीं है कि क्रेडिट कार्ड का पेमेंट टालने पर आपको कितना नुकसान होता है तो इस आर्टिकल में आपको सबकुछ बताया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कब करना चाहिए क्रेडिट कार्ड का स्मार्ट इस्तेमाल? कैसे बचाएं पेनाल्टी?
1. अगर आपके कार्ड का बिल जेनरेट हो गया है और पेमेंट को आपने अगले महीने के लिए टाल दिया तो तो आपको ब्याज और पेनाल्टी दोनों भरनी होंगी. साथ ही आपके सिबिल स्कोर पर भी नकारात्मक असर पड़ता है.
2. ऐसे में आपको मिनिमम ड्यू पेमेंट कर देना चाहिए. बिल को गौर से देखने पर आप पाएंगे कि टोटल आउटस्टैंडिंग अमाउंट के साथ-साथ मिनिमम पेमेंट लिखा होता है. अगर आपने मिनिमम पेमेंट भी कर दिया तो आपको सिर्फ ब्याज चुकाना होगा. आप पेनाल्टी से बच जाएंगे. साथ ही सिबिल स्कोर पर भी नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा.
याद रखना ये बातें
सभी क्रेडिट कार्ड का एक लिमिट होती है. जैसे-जैसे आप कार्ड का इस्तेमाल करते जाते हैं लिमिट में से उतने पैसे कटते जाते हैं. लेकिन, अगर आपका सिबिल स्कोर मजबूत है तो क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा दी जाती है. गौर करने वाली बात ये है कि अगर आपने लिमिट से ज्यादा खर्च किया तो आपको चार्ज चुकाना होगा. ये करीब 600 रुपए से 1000 रुपए तक हो सकता है. इसलिए, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.
03:03 PM IST