Canara Bank Latest FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट निवेशकों के लिए खुशखबरी, बैंक दे रहा 7.75% तक ब्याज
सार्वजनिक क्षेत्र के Canara Bank ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाया है. बैंक अब 7.75 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है. बल्क डिपॉजिट्स के लिए भी ब्याज दरों में बदलाव किया गया है.
Canara Bank Latest FD Rates: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है. बैंक ने रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक से ठीक एक दिन पहले 5 अप्रैल को इसे चेंज किया है. बैंक अब 2 करोड़ से कम के रीटेल टर्म डिपॉजिट पर मिनिमम 4 फीसदी और मैक्सिमम 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 4 फीसदी और मैक्सिमम रेट 7.75 फीसदी है. बैंक ने बल्क डिपॉजिट यानी 2 करोड़ से ज्यादा के एफडी पर भी ब्याज दरों में बदलाव किया है.
FD पर मिनिमम इंटरेस्ट रेट 4 फीसदी
केनरा बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 2 करोड़ से कम के कॉलेबल फिक्स्ड डिपॉजिट की बात करें तो 7-45 दिनों के लिए इंटरेस्ट रेट 4 फीसदी, 46-90 दिनों के लिए 5.25 फीसदी, 91-179 दिनों के लिए 5.50 फीसदी, 180-269 दिनों के लिए 6.25 फीसदी, 270 दिनों से लेकर एक साल से कम दिनों के लिए 6.50 फीसदी, 1 साल के लिए 7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
444 दिनों के FD पर 7.25 फीसदी का ब्याज
444 दिनों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए 7.25 फीसदी, 1 साल 1 दिन से लेकर 2 साल से कम के एफडी पर 6.90 फीसदी, 2 साल से लेकर 3 साल से कम के एफडी पर 6.85 फीसदी, 3 साल से लेकर 5 साल से कम के एफडी पर 6.80 फीसदी, 5 साल से लेकर 10 साल तक के एफडी पर 6.70 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
सीनियर सिटीजन के लिए इंटरेस्ट रेट्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सीनियर सिटीजन की बात रें तो मिनिमम इंटरेस्ट रेट 4 फीसदी है. 1 साल के एफडी पर 7.50 फीसदी और 444 दिनों के एफडी पर 7.75 फीसदी का मैक्सिमम इंटरेस्ट ऑफर किया जा रहा है.
बल्क डिपॉजिट्स पर अब कितना ब्याज
बैंक ने 2 करोड़ से ज्यादा और 10 करोड़ से कम के बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट्स के लिए भी इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है. नई दरें 5 अप्रैल से लागू हैं. कॉलेबल कैटिगरी में बैंक मिनिमम 2.90 फीसदी और मैक्सिमम 6 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है.
10:22 AM IST