Banking News: इलाहाबाद बैंक के कस्टमर हैं तो रखें ध्यान, 14 फरवरी से यहां करें नेट बैंकिंग
Allahabad Bank to be Indian Bank: इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हो गया है. वहीं दोनों बैंकों के सर्वर शिफ्टिंग का भी काम जल्द शुरू होगा.
Allahabad Bank to be Indian Bank: इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हो गया है. वहीं दोनों बैंकों के सर्वर शिफ्टिंग का भी काम जल्द शुरू होगा. इंडियन बैंक ने ट्वीट कर कहा है कि इलाहाबाद बैंक के ग्राहक नए लिंक पर नेट बैंकिंग कर सकते हैं. बैंक ने इसका पता भी दिया है. https://www.indianbank.net.in/jsp/startIBPreview.jsp.
वहीं बैंक ने मोबाइल ग्राहकों के लिए भी नया लिंक जारी किया है. ये है https://play.google.com/store/apps/details?id=com.IndianBank.IndOASIS.
सर्वर को जोड़ने की प्रक्रिया होगी शुरू (Process of connecting the server will begin)
इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में हो गया है. इसकी प्रक्रिया 1 अप्रैल 2020 से ही चल रही थी. अब यह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा. इलाहाबाद बैंक और इंडियन बैंक के सर्वर को जोड़ने की प्रक्रिया 12 फरवरी की रात 9 बजे से शुरू हो होकर 15 फरवरी को सुबह 9 बजे तक चलेगी. उम्मीद की जा रही है कि इतनी देर में इसके सर्वर मर्जर का काम पूरा हो जाएगा.
1 अप्रैल 2020 से हो गया था डिफंक्ट (It was defunct from 1 April 2020)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2020-21 के बजट में कई पब्लिक सेक्टर बैंकों के विलय की घोषणा की थी. इसमें इलाहाबाद बैंक भी शामिल था, जिसका विलय इंडियन बैंक में कर दिया गया. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 28 मार्च 2020 को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया था. यह बैंक 1 अप्रैल 2020 से डिफंक्ट हो गया था.
एक हो जाएंगे दोनों बैंकों के सर्वर ( servers of both banks will become one)
अब 15 फरवरी से इलाहाबाद बैंक के सभी खाताधारकों को इंडियन बैंक के सर्वर पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. 13 फरवरी को महीने का दूसरा शनिवार और रविवार को छुट्टी की वजह से बैंक बंद रहेगा. इंडियन बैंक प्रबंधन की ओर से उम्मीद जताई जा रही है कि 15 फरवरी को सुबह 9 बजे से दोनों बैंकों के सर्वर एक हो जाएंगे.
खाताधारकों को इंडियन बैंक के सर्वर पर किया जाएगा शिफ्ट (Account holders will be shifted to Indian Bank's server)
गौरतलब है कि इलाहाबाद बैंक की नेट बैंकिंग समेत दूसरी ऑनलाइन सेवाएं अभी से काम करना बंद कर चुकी हैं. ग्राहक के फंड ट्रांसफर, चेक क्लियरिंग जैसे काम पेंडिंग हैं. दूसरे बैंकों की तुलना में इलाहाबाद बैंक के पास सबसे अधिक अचल संपत्तियां हैं. देशभर में बैंक की सबसे अधिक शाखाएं यूपी, दूसरे नंबर पर बंगाल, तीसरे नंबर पर बिहार और चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश में है.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें