Bank Statement Check: बैंक स्टेटमेंट चेक करने की आदत नहीं है? कहीं अपना ही नुकसान तो नहीं करा रहे आप!
Bank Statement Check: बैंक स्टेटमेंट चेक करने के अपने कई फायदे हैं, जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं क्योंकि बैंक स्टेटमेंट हर महीने होने वाले आपके ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड ही नहीं है, इस बात की नींव भी है कि आपकी फाइनेंशियल कुंडली क्या है.
Bank Statement चेक करने के हैं कई फायदे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Bank Statement चेक करने के हैं कई फायदे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Bank Statement Check: ऑनलाइन बैंकिंग ने हमारे लिए चीजें कितनी आसान बना दी हैं, लेकिन फिर भी हम कहीं न कहीं इन सुविधाओं के बारे में या तो न जानते हैं, या फिर जानते हुए भी आलस की वजह से पूरा फायदा नहीं उठाते. बैंक स्टेटमेंट ऐसी ही एक फैसिलिटी है, जिसे हम या बिल्कुल भी चेक नहीं करते या फिर बस जरूरत पड़ने पर कर लेते हैं. आपके बैंक अकाउंट में होने वाले हर छोटे-बड़े ट्रांजैक्शन की डीटेल रखने वाला ये फीचर इस्तेमाल नहीं करने के नुकसान भी हो सकते हैं. बैंक स्टेटमेंट चेक करने के अपने कई फायदे हैं, जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं क्योंकि बैंक स्टेटमेंट हर महीने होने वाले आपके ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड ही नहीं है, इस बात की नींव भी है कि आपकी फाइनेंशियल कुंडली क्या है और इसके आधार पर फाइनेंशियल प्लानिंग कैसे कर सकते है.
1. बैंक कहां, क्या चार्ज लगा रहे हैं, इसकी रहेगी जानकारी
सबसे पहले तो आपको बैंक स्टेटमेंट चेक करते रहने पर ये पता चलता रहेगा कि बैंक आपके अकाउंट से कब, किस तरह का और कितना चार्ज काट रहे हैं. इससे अकाउंट में लेन-देन का अंदाजा रहता है.
ये भी पढ़ें: PNB के करोड़ों कस्टमर्स के लिए बड़ा अपडेट, बदल गया चेक पेमेंट का सिस्टम, नहीं किया ये काम तो रूक जाएगा भुगतान
2. "पैसे कहां गए!?" वाली घबराहट कम होती है
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अकसर ऐसा होता है कि हम ढेर सारे पैसे खर्च कर बैठते हैं, या फिर जरूरत के चलते अचानक पैसे खर्च हो जाते हैं, लेकिन हमें इस बात का हिसाब नहीं रह पाता कि कितना पैसा खर्च हुआ है. ऐसे में बैंक स्टेटमेंट चेक करते रहने से हमें ये पता चल जाता है कि पिछले दिनों में हमारे अकाउंट से कितने पैसे कटे हैं, कहां कितना खर्च हुआ है, जिससे आपको बजटिंग और सेविंग्स में हेल्प मिलती है.
3. बैंक बैलेंस पर अपडेट रहते हैं और इन्वेस्टमेंट प्लानिंग कर पाते हैं
आपको जब पता रहता है कि आपके अकाउंट में किसी भी निश्चित वक्त पर अमूमन कितना बैलेंस रहता है और आप निवेश के लिए प्लानिंग कर पाते हैं. अगर आपके अकाउंट में सरप्लस मनी है, तो आप इसके बेहतर इस्तेमाल के लिए कहीं इंश्योरेंस या निवेश में लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: SBI Yono: UPI ट्रांजैक्शन फेल होने पर चिंता की कोई बात नहीं, जानिए इस समस्या से कैसे निपटें
4. फ्रॉड से भी बचा सकती है आपकी ये आदत
एक और प्लस पॉइंट ये भी है कि आपको किसी भी तरह के अनजान ट्रांजैक्शन होने पर पता चल जाता है और आप इसके लिए वक्त रहते सही एक्शन ले सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:51 PM IST