Bank of india कस्टमर के लिए जरूरी खबर, 23-24 अक्टूबर के बीच इस समय कई बैंकिंग सर्विस नहीं मिलेंगी
Bank of india alert: कस्टमर तय घंटों के बीच ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. साथ ही चुनिंदा बैंकिंग सर्विस का ही फायदा ले सकेंगे.
बैंक ने इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है.
बैंक ने इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है.
Bank of india alert: अगर आप सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of india) के कस्टमर हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है. आप 23 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच कई घंटों के लिए कुछ जरूरी बैंकिंग सर्विस का फायदा नहीं ले पाएंगे. बैंक ऐसा टेक्नोलॉजी अपग्रेड करने के लिए कर रहा है. बैंक ने इस बारे में जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि कस्टमर तय घंटों के बीच ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. साथ ही चुनिंदा बैंकिंग सर्विस का ही फायदा ले सकेंगे.
नोट कर लें टाइमिंग
बैंक ऑफ इंडिया ने कस्टमर्स से कहा है कि 23 अक्टूबर 2021 01:30 बजे (IST) से 24 अक्टूबर 2021 को 17:00 बजे (IST) तक टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने के क्रम में सिस्टम अप-ग्रेडेशन का काम होगा. इसके चलते कई बैंकिंग सर्विस उपलब्ध नहीं होंगे. बैंक ने इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है.
महत्वपूर्ण सूचना! pic.twitter.com/ZBBs8eRs8u
— Bank of India (@BankofIndia_IN) October 22, 2021
कौन सी सर्विस मिलेगी और कौन नहीं
तय समय के बीच अपग्रेडेशन के दौरान भी आपको एटीएम, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस और आईवीआर (IVR) के जरिए बैंकिंग सर्विस उपलब्ध रहेंगी. इसके साथ ही एनईएफटी, आरटीजीएस, मिस्ड कॉल इन्क्वायरी और पासबुक/खाता डिटेल जेनरेट करने संबंधी बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
लद्दाख में खोली पहली शाखा
बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को लद्दाख के लेह में पहली शाखा शुरू कर दी है. बैंक के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि बैंक अपनी सेवाओं को देश के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) की यह देश और विदेश में बैंक द्वारा खोली गई 5,086वीं शाखा है और यह लेह के निवासियों को सातों दिन चौबीसों घंटे बैंक सेवाएं प्रदान करने के लिए ई-गैलरी की सुविधा के साथ पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत और डिजिटलीकृत है.
09:56 PM IST