सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Bank of Baroda Tiranga Deposit Scheme) पर 7.5 फीसदी का शानदार रिटर्न ऑफर कर रहा है. हालांकि, इस ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है, जिसकी डेडलाइन इसी हफ्ते शनिवार को खत्म हो रही है. 26 दिसंबर को बैंक ने इंटरेस्ट रेट को भी रिवाइज किया है. अगर आप 2023 में अपने लिए निश्चित रिटर्न वाली स्कीम  की तलाश में हैं तो यह अच्छा विकल्प है. यह एफडी दो टेन्योर- 444 और 555 दिन के लिए उपलब्ध है. इन दो अवधि के लिए प्री-मैच्योर निकासी वाली स्कीम पर 7.25 फीसदी और बिना प्री-मैच्योर निकासी वाली स्कीम पर 7.5 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है.

नॉन-कॉलेबल स्कीम पर 7.5 फीसदी का ब्याज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 444 दिनों की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) पर इंडिविजुअल को 6.75 फीसदी का रिटर्न मिलता है. सीनियर सिटीजन को 50 बेसिस प्वाइंट्स का एडिशनल लाभ मिलेगा और उनके लिए इंटरेस्ट रेट 7.25 फीसदी होगा. यह इंटरेस्ट रेट Callable स्कीम के लिए है. Non-Callable स्कीम के लिए इंडिविजुअल को 7 फीसदी का इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है. सीनियर सिटीजन्स को 7.50 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. Non-Callable स्कीम के लिए मिनिमम 15 लाख रुपए जमा करने होंगे. मैक्सिमम लिमिट 199.99 लाख रुपए यानी 2 करोड़ से कम है. Baroda Tiranga Deposit Scheme की शुरुआत 16 अगस्त 2022 को की गई थी. 31 दिसंबर को यह ऑफर खत्म हो रहा है.

इंटरेस्ट रेट में 65bps तक की बढ़ोतरी

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 26 दिसंबर के अन्य टर्म डिपॉजिट्स पर भी इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की थी. बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर 15 से 65 बेसिस प्वाइंट्स यानी  0.15 से 0.65% की बढ़ोतरी की थी. इस बढ़ोतरी के बाद BoB अब आम नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3% से 7.05% के बीच ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

मिनिमम 3 फीसदी का ब्याज

बैंक ऑफ बड़ौदा 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3% ब्याज दर और 46 दिनों से 180 दिनों में मैच्योरिटी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4% ब्याज दिया जा रहा है. बैंक अब 181-210 दिनों के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 5.25 फीसदी,  211 दिन से लेकर 1 साल से कम तक 5.75 फीसदी, 1 साल के लिए 6.75 फीसदी का इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है. 1 साल से लेकर 3 साल तक  6.75 फीसदी, 3 साल से ज्यादा 5 साल तक 6.25 फीसदी  का इंटरेस्ट है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें