बैंकों की तरफ से लोन सस्ता करने का सिलसिला जारी है. सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने मंगलवार को विभिन्न अवधि के लिए ब्याज दरों में कटौती कर दी है. इससे होम लोन (home loan), ऑटो लोन (auto loan) और पर्सनल लोन (Personal loan) सस्ती ब्याज दरों पर मिल सकेंगे. बैंक ने marginal cost of funds-based lending rates (MCLR) में 0.20 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है. नई दरें 12 दिसंबर 2019 से लागू होंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने ब्याज दर में कमी तब की है जब आरबीआई ने बीते 5 दिसंबर को मौद्रिक समीक्षा बैठक में प्रमुख नीति दरों (रेपो रेट) में कोई बदलाव नहीं किया. बैंक के इस फैसले से सभी खुदरा ऋण जुड़े हुए हैं. बैंक ने तीन महीने और छह महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर को 0.10 प्रतिशत घटाकर क्रमश: 7.80 प्रतिशत और 8.10 प्रतिशत कर दिया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इससे पहले SBI ने अपने एक साल के MCLR को 0.10 प्रतिशत कम कर 7.90 प्रतिशत कर दिया. इसी तरह, एचडीएफसी बैंक ने 0.15 प्रतिशत की कटौती कर 8.15 प्रतिशत और बैंक ऑफ इंडिया ने भी 0.20 प्रतिशत एमसीएलआर कम कर 8.20 प्रतिशत कर दिया है.