Bank of Baroda ने दी घर खरीदारों को गुड न्यूज, होम लोन की ब्याज दरों में की भारी कटौती, प्रोसेसिंग फीस में भी राहत
Bank of Baroda Home Loan: बैंक ऑफ बड़ौदा ने कस्टमर्स के लिए होम लोन पर ब्याज दरों में भारी कटौती की है. 14 नवंबर से होम लोन पर 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती है.
Bank of Baroda Home Loan: देश के बड़े सरकारी बैंक Bank of Baroda नेअपने कस्टमर्स को बड़ा तोहफा दिया है. बैंक ने घर खरीदारों के लिए होम लोन की ब्याज दरों में भारी कटौती की है. बैंक ने बताया कि कस्टमर्स के लिए ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती कर इसे 8.25 फीसदी कर दिया है. Bank of Baroda ने बताया कि होम लोन पर नई ब्याज दरें 14 नवंबर, 2022 से लागू है. हालांकि कस्टमर्स के लिए यह ऑफर एक सीमित समय के लिए है. बैंक के कस्टमर्स को यह स्पेशल ब्याज दर सिर्फ 31 दिसंबर, 2022 तक मिलेगा.
प्रोसेसिंग फीस में छूट
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of India) कस्टमर्स को सिर्फ ब्याज दरों में ही कटौती नहीं की है. बैंक कस्टमर्स के लिए प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर रहा है. कस्टमर्स के लिए होम लोन की नई ब्याज दरें 8.25%* से शुरू होती है. यह ऑफर नए होम लोन के साथ-साथ बैलेंस ट्रांसफर के लिए आवेदन करने वाले कर्जदारों के लिए उपलब्ध है. यह स्पेशल ऑफर उधारकर्ताओं के क्रेडिट प्रोफाइल से जुड़ी होती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बैंक को होम लोन बिजनेस में होगा फायदा
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda Home Loan) के बंधक और अन्य खुदरा संपत्ति में जनरल मैनेजर एच टी सोलंगी ने कहा कि ऐसे समय में जहां ब्याज दरें ऊपर की तरफ जा रही हैं, हम अपने कस्टमर्स के लिए होम लोन की ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं. 8.25% की दर की पेशकश, घर की खरीदारी को घर खरीदारों के लिए और अधिक किफायती बना रही है. हमने इस साल अपने होम लोन में मजबूत वृद्धि देखी है. इस तरह के आकर्षक ऑफर्स से इसे और बढ़ावा मिलेगा.