यूपी के इन 3 बड़े रीजनल बैंकों का होने जा रहा है मर्जर! वायरल नोटिफिकेशन पर सरकार ने बताई आपके काम की बात
Bank Merger: सोशल मीडिया पर एक नोटिफिकेशन वायरल हो रहा है, जिसमें तीन ग्रामीण बैंकों के मर्जर की बात कही जा रही है. कितना सच्चा है ये नोटिफिकेशन.
Bank Merger: उत्तर प्रदेश में तीन बड़े रीजनल रूरल बैंकों (RRB) का मर्जर होने जा रहा है. ऐसा हम नहीं सोशल मीडिया पर वायरल एक नोटिफिकेशन ने बताया है. सोशल मीडिया जगह ही ऐसी है, जहां कुछ भी वायरल हो जाता है. ऐसे में बैंकों से जुड़ी इतनी बड़ी खबर हो, तो इसका वायरल होना तो बनता है. लेकिन क्या वाकई में सरकार ऐसे तीन बैंकों का मर्जर करने जा रही है? आइए जानते हैं इस बारे में वित्तीय सेवा विभाग (Department of Financial Services) ने आखिर क्या जरूरी जानकारी दी है.
क्या है मामला?
दरअसल, सोशल मीडिया पर वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) के नाम से एक नोटिफिकेशन वायरल है, जिसमें इस बात का दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश के तीन रीजनल रूरल बैंकों (RRB) का मर्जर होने जा रहा है. इसमें बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक (Baroda Uttar Pradesh Bank), आर्यावर्त बैंक (Aryavart Bank) और प्रथमा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (Prathama Uttar Pradesh Gramin Bank) शामिल हैं. इन तीनों बैंकों को मर्ज करके एक बड़ौगा यूपी बैंक बनाया जाने वाला है.
फिर क्या है गड़बड़
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल इस मैसेज का संज्ञान वित्तीय सेवा विभाग (Department of Financial Services- DFS) ने भी लिया. DFS ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी है और वित्त मंत्रालय या DFS ने इस तरह का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें