Bank Loan: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद अब निजी और सार्वजनिक बैंक लैंडिंग रेट में इजाफा कर रहे हैं. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लैंडिंग रेट में इजाफा करने का ऐलान किया है. बैंक ने MCLR में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है, जिसके बाद MCLR से संबंधित लोन और उनकी EMI पहले के मुकाबले और महंगी हो जाएंगी. बैंक ने एक साल के टेन्योर के लिए एमसीएलआर रेट में इजाफा किया है. 

पर्सनल, होम लोन हो जाएगा महंगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, एक साल के लिए MCLR की दर जो कि पहले 7.80 फीसदी थी, वो अब बढ़कर 7.90 फीसदी हो गई है. ये नई दरें 7 नवंबर से लागू हो चुकी हैं. इस रेट के बढ़ने से पर्सनल लोन, होम लोन और ऑटो लोन जैसे लोन पर EMI बढ़ जाएगी. बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग पर इस बात की जानकारी दी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एक महीने की ब्याज दरों में हुआ बदलाव

बता दें कि एक महीने MCLR को भी बैंक की ओर से रिवाइज किया गया है. बैंक ने ब्याज दरों में 5 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है और ये ब्याज दर बढ़कर 7.50 फीसदी हो गई है. हालांकि ओवरनाइट, तीन और 6 महीने के टेन्योर वाले लोन की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. 

FD रेट्स में भी हुआ बदलाव

लैंडिंग रेट के अलावा भी बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में भी बदलाव किया है. बैंक ने एफडी पर मिलने वाले ब्याज दरों में संशोधन किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 9 नवंबर से एफडी पर ब्याज दरें लागू हो गई हैं. 

मौजूदा समय में 7 दिनों में 5 साल से ज्यादा की अवधि में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर की पेशकश कर रहा है जो कि 2.75 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी है. इसके अलावा 400 दिनों वाली एफडी पर ब्याज दर 6.30 फीसदी रहेगा.