Bank Job का सपना देख रहे हैं तो बस कड़ी मेहनत से नहीं चलेगा काम, बढ़िया CIBIL Score भी दिखाना होगा
Bank Jobs, CIBIL Score: बैंकिंग रिक्रूटमेंट एजेंसी IBPS ने बैंकिंग प्रतिभागियों की जरूरी योग्यताओं में अच्छे CIBIL score की भी शर्त जोड़ दी है, यानि जिनका सिबिल स्कोर 650 से कम होगा, उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी
Bank Jobs, CIBIL Score: अगर आप बैंक में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो एक बात ध्यान में रख लीजिए, अब बस कड़ी मेहनत की ही जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि आपको Healthy CIBIL Score भी चाहिए होगा. अब सरकारी बैंकों में नौकरी के लिए हेल्दी सिबिल स्कोर जरूरी होगा. दरअसल, बैंकिंग रिक्रूटमेंट एजेंसी IBPS ने बैंकिंग प्रतिभागियों की जरूरी योग्यताओं में अच्छे CIBIL score की भी शर्त जोड़ दी है, यानि जिनका सिबिल स्कोर 650 से कम होगा, उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी.
क्या है नया नियम?
IBPS ने RRB और IBPS Clerk Notification में एक नया क्लॉज़ जोड़ा है. इसमें कहा गया है कि बैंक में नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे अभ्यर्थी का हेल्दी क्रेडिट हिस्ट्री मेंटेन रखना जरूरी है, वहीं जॉइनिंग के टाइम Credit Score 650 के ऊपर होना चाहिए. इसमें ये भी कहा गया है कि IBPS और दूसरे बैंक एग्जाम्स के लिए हर कैंडिडेट को CIBIL Score के बारे में पता होना चाहिए और सिबिल स्कोर चेक करने का तरीका आना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Cibil Score खराब होने से होते हैं ये 5 नुकसान, जरूरत से ज्यादा कटती है आपकी जेब
क्या होता है CIBIL Score?
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
CIBIL Score या Credit Score एक ही चीजें हैं, बस CIBIL Score देश में Credit Information Bureau (India) Limited (CIBIL) जारी करता है. ये स्कोर एक 3 डिजिटल का न्यूमेरिक होता है, जो बताता है कि आप 300 से 900 के बीच में कहां आते हैं. इसका मतलब किसी भी व्यक्ति के लोन चुकाने की क्षमता से होता है. यानी अगर आप लोन लेते हैं तो कितने वक्त पर और अपना बजट बिगाड़े बिना इसे कैसे चुकाते हैं, इससे आपका क्रेडिट स्कोर बनता है. यह आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और रिकॉर्ड से तय होता है.
अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है, तो इसका मतलब है कि अगर आपको लोन दिया जाता है तो आप इसे टाइम पर चुका देंगे. क्रेडिट स्कोर और CIBIL स्कोर में बस एक फर्क होता है, और वो ये है कि आपका क्रेडिट स्कोर चार क्रेडिट ब्यूरो देते हैं, वहीं, CIBIL स्कोर बस CIBIL देती है.
ये भी पढ़ें: Cibil Score: किस तरह कैलकुलेट किया जाता है आपका सिबिल स्कोर और इसे कौन तैयार करता है?
कैसे सुधारें अपना CIBIL Score? (How to improve CIBIL Score)
- लोन लिया है तो EMI टाइम पर चुकाएं.
- कभी भी दो से ज्यादा अनसिक्योर्ड लोन नहीं लेने चाहिए. इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है.
- आप समय-समय पर क्रेडिट स्कोर चेक करते रहें. अगर स्कोर बिना किसी कारण के खराब हुआ है, तो इसे आवेदन देकर ठीक कराया जा सकता है.
- एक ही समय पर एक साथ कई लोन न लें. इससे भी आपका क्रेडिट स्कोर खराब होने की संभावना होती है. कई बार एक साथ कई लोन चलने से ईएमआई ज्यादा हो जाती है और इसे समय पर चुकाना मुश्किल हो जाता है.
- अगर आपका जॉइंट अकाउंट होल्डर या किसी के गारंटर बनने से बचें क्योंकि आपके जॉइंट अकाउंट होल्डर या जिसके लिए आपने गारंटी दी है, उसने कोई गलती की, तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित होगा.
- सभी क्रेडिट कार्ड का बकाया खत्म करें.
- क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है कि आप हर महीने अपनी क्रेडिट लिमिट का केवल 30% ही खर्च करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:41 PM IST