आ रही है बैंकों की लंबी छुट्टी, अगस्त महीने में 16 दिन बंद रहेंगे Bank, देखिए लिस्ट
हालांकि, यह साफ कर दें कि बैंकों की ये सभी छुट्टियां अलग-अलग राज्य और अलग-अलग त्योहार के चलते हैं. छुट्टियों वाले राज्य के अलग बाकी जगह बैंकों में सामान्य कामकाज होगा.
बैंकों के कामकाज निपटाने के लिए पहले ही आप ये तारीख नोट करके रख लें.
बैंकों के कामकाज निपटाने के लिए पहले ही आप ये तारीख नोट करके रख लें.
कोरोनाकाल में बैंकों में लगातार कामकाज के बाद अब अगस्त महीने में लंबी छुट्टियां (Bank Holiday) आ रही हैं. अगस्त महीने की शुरुआत ही बैंकों की छुट्टी के साथ होगी. कोरोना वायरस (Covid-19) की वजह से लगे लॉकडाउन में बैंकों के टाइमटेबल (Bank timings) में बदलाव किया गया था. आम आदमी की सहूलियत के लिए बैंकों में कोई लंबी छुट्टी भी नहीं रखी गई. लेकिन, अगस्त महीने में बैंक की सबसे ज्यादा छुट्टियां आने वाली हैं.
अगस्त महीने में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार भी शामिल है. बैंकों के कामकाज निपटाने के लिए पहले ही आप ये तारीख नोट करके रख लें. हालांकि, यह साफ कर दें कि बैंकों की ये सभी छुट्टियां अलग-अलग राज्य और अलग-अलग त्योहार के चलते हैं. छुट्टियों वाले राज्य के अलग बाकी जगह बैंकों में सामान्य कामकाज होगा.
छुट्टी से होगी महीने की शुरुआत
अगस्त महीने की शुरुआत शनिवार से हो रही है. इस दिन बकरीद (Eid al-Adha 2020) की छुट्टी है. वहीं, महीने का अंत भी छुट्टी से होगा. 31 अगस्त को पड़ रहे ओणम त्योहार पर कुछ राज्य में छुट्टी होगी.
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
देखिए छुट्टियों की लिस्ट
1 अगस्त- बकरीद
2 अगस्त- रविवार
3 अगस्त- रक्षा बंधन
8 अगस्त- दूसरा शनिवार
9 अगस्त- रविवार
11 अगस्त- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
12 अगस्त- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
13 अगस्त- इम्फाल पेट्रियोट डे (Patriots Day)
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त- रविवार
20 अगस्त- श्रीमंत संकरादेव
21 अगस्त- हरितालिका तीज
22 अगस्त- गणेश चतुर्थी, चौथा शनिवार
23 अगस्त- रविवार
29 अगस्त- कर्मा पूजा
31 अगस्त- इंद्रयात्रा और तिरुओणम
नोट: 16 दिन की छुट्टियां अलग-अलग राज्य में होंगी. सभी राज्यों में छुट्टियां केवल चुनिंदा अवसरों पर हैं. साथ ही रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार भी इस लिस्ट में शामिल है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ATM से कैश निकालने में नहीं आएगी समस्य
छुट्टियों के दौरान सबसे ज्यादा किल्लत एटीएम से कैश निकालने में होती है. कई जगह बैंक बंद होने की वजह से ATM में कैश नहीं पहुंचता और एटीएम खाली हो जाते हैं. ऐसे में आप अपनी जरूरत के हिसाब से कैश रखें या बाकी काम ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए ही करें. हालांकि, कुछ बैंकों ने मोबाइल एटीएम वैन की सर्विस शुरू की है, जिससे कैश की समस्या को दूर होंगी. छुट्टियों की ज्यादा जानकारी के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट देख सकते हैं.
10:38 AM IST