Bank Holidays in November 2024: नवंबर का महीना आने में अब 1 हफ्ते से भी कम का समय बचा है. हर महीने की शुरुआत में नौकरीपेशा लोगों के बीच इस बात की भी चर्चा होती है, कि महीने में कितने लॉन्ग वीकेंड पड़ रहे हैं और कुल कितने दिन दफ्तर की छुट्टियां रहने वाली है. RBI ने नवंबर में पड़ने वाली बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. नवंबर में बैंकों में कुल 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसमें साप्ताहिक (शनिवार-रविवार) की छुट्टियां भी शामिल है. हालांकि, राज्यों के हिसाब से बैंकों की ये छुट्टियां अलग-अलग होती है. 

नवंबर में छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • 1 नवंबर - दिवाली अमावस्या
  • 2 नवंबर - दिवाली (बलि प्रतिप्रदा)
  • 3 नवंबर - रविवार
  • 7 नवंबर - छठ
  • 8 नवंबर - छठ
  • 9 नवंबर - दूसरा शनिवार
  • 10 नवंबर - रविवार
  • 12 नवंबर - ईगास-बग्वाल
  • 15 नवंबर - गुरु नानक जयंति
  • 17 नवंबर - रविवार
  • 18 नवंबर - कनकदास जयंती
  • 23 नवंबर - सेंग कुट्सनेम, चौथा शनिवार
  • 24 नवंबर - रविवार

राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है.

ऑनलाइन होते रहेंगे बैंक के सारे काम

बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं.