अगस्त में कितने दिन बंद रहेंगे Bank, आपके लिए जानना है जरूरी
अगस्त में स्वतंत्रता दिवस (Independence day), रक्षा बंधन (Raksha Bandhan), बकरीद (Bakrid), श्री कृष्ण जन्माष्टमी और पारसी न्यू ईयर समेत कई ऐसे मौके हैं जब बैंक बंद रहेंगे.
अगस्त में शनिवार और रविवार मिलाकर कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे. (Dna)
अगस्त में शनिवार और रविवार मिलाकर कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे. (Dna)
अगस्त में स्वतंत्रता दिवस (Independence day), रक्षा बंधन (Raksha Bandhan), बकरीद (Bakrid), श्री कृष्ण जन्माष्टमी और पारसी न्यू ईयर समेत कई ऐसे मौके हैं जब बैंक बंद रहेंगे. ये छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. इसलिए जरूरी है कि अगर ज्यादा कैश की जरूरत पड़ने वाली है तो इसका पहले से इंतजाम कर लें. बैंक बंद होने से आपको दिक्कत हो सकती है. बैंक में छुट्टी के दौरान सभी लोग ATM का रुख करते हैं, ऐसे में वहां भी संकट खड़ा हो सकता है.
11 दिन बंद रहेंगे बैंक
अगस्त में शनिवार और रविवार मिलाकर कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे. यानी सिर्फ 20 दिन बैंकों में कामकाज होगा. ये तारीखें हैं- 04, 11, 18 और 25 अगस्त को रविवार है, ऐसे में इन चारों रविवार बैंक बंद रहेगा.
10 व 24 को दूसरा व चौथा शनिवार
10 और 24 अगस्त को महीने का दूसरा व चौथा शनिवार है, इन दोनों दिन भी बैंक में छुट्टी रहेगी. 12 अगस्त को बकरीद (Bakrid) पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे. यानी इस दौरान बैंक लगातार 2 दिन बंद रहेंगे. 13 अगस्त को मणिपुर, जम्मू और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी. इसके बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, इसी दिन रक्षाबंधन भी है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी देशभर के सभी बैंक बंद रहते हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
17 अगस्त को यहां रहेगी छुट्टी
17 अगस्त को पारसी न्यू ईयर होने के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे. 23 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भुवनेश्वर, चेन्नै, देहरादून, हैदराबाद, कानपुर, लखनऊ और पटना में बैंकों में हॉलिडे रहेगा.
01:37 PM IST