अगर आपको अगस्त और सितंबर महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. दरअसल, अगस्त और सितंबर में बैंक करीब 5-6 दिनों तक बंद रहेंगे. ऐसे में आपका कोई जरूरी काम अटक सकता है. इसलिए जरूरी है कि आप पहले से ही छुट्टियों की तारीख याद कर लें. हालांकि अलग-अलग राज्यों में क्षेत्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले त्योहार और खास दिनों पर भी बैंक बंद रहेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन बंद रहेंगे बैंक

अगस्त में 15 अगस्त को रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस पर बैंक बंद रहेंगे. फिर 24 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी, जिसमें बैंक बंद रहेंगे. 25 अगस्त को रविवार है इसलिए उस दिन तो तय दिन के मुताबिक बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा अगले महीने यानी सितंबर में 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 10 सितंबर को मुहर्रम और 11 सितंबर को ओणम का त्योहार है जिस वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी. 

राज्य के मुताबिक देखें तो 17 अगस्त को पारसी न्यू ईयर है, जिसके मौके पर मुंबई, नागपुर, अहमदाबाद में बैंकों में कोई काम नहीं होगा. इसी तरह, असम में 20 अगस्त को श्री श्री माधव देव तिथि के कारण असम में बैंक बंद रहेंगे. पंजाब और हरियाणा में गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है, इस वजह से 31 अगस्त को यहां बैंक में छुट्टी होगी.