Bank Holiday 2023: ईद के मौके पर इस दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें राज्यों की लिस्ट
Eid-ul-Fitr 2023 पर भारत में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन बैंक बंद रहेंगे. ये बैंक RBI की गाइडलाइन के आधार पर बंद रहेंगे.
Bank Holiday 2023: ईद के मौके पर इस दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें राज्यों की लिस्ट
Bank Holiday 2023: ईद के मौके पर इस दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें राज्यों की लिस्ट
Bank Holiday 2023: भारत में ईद-उल-फितर (Eid Ul Fitr 2023) का त्योहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस त्योहार के मौके पर बैंको में छुट्टियां होती है. अगर आपको भी बैंक से जुड़े काम करने हैं तो इसे जल्द से जल्द निपटा लें, नहीं तो ईद के दिन आपको हर काम नेट बैंकिग के जरिए करना होगा. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की बैंक छुट्टियों की लिस्ट में कहा गया कि भारत में कई निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ईद-उल-फितर 2023 (Eid-ul-Fitr 2023) के अवसर पर अप्रैल – 22 अप्रैल के चौथे शनिवार को बंद रहेंगे.
आज कई शहरो में थे बैंक बंद
देश के कई शहरों में रमजान ईद,जमात-उल-विदा के कारण बैंकों में आज छुट्टियां थी. जिन शहरों में आज बैंक बंद थे उनमें अगरतला जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं. भारत में ईद का त्योहार कल मनाया जाएगा. इस वजह से भारत में कल यानी कि शनिवार को बैंक बंद रहेंगे साऊदी अरब में भारत से एक दिन पहले ईद मनाई जाती है यानि वहां आज यानी 21 अप्रैल, 2023 को मनाया जा रहा है.
22 अप्रैल को पूरे देश बैंक रहेंगे बंद
ईद के मौके पर भारत में 22 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे. इस दिन आपको सारे काम ऑनलाईन करने होंगे. कोई भी काम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन जैसे नेट बैंकिंग (Net Banking), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) के जरिए कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम जा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अप्रैल 2023 में बैंक अवकाश की लिस्ट(Bank Holidays April 2023)
4 अप्रैल 2023, महावीर जयंती
5 अप्रैल 2023, बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस
7 अप्रैल 2023, गुड फ्राइडे
14 अप्रैल 2023, डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती/बोहाग बिहू/चिराओबा/वैसाखी/बैसाखी/तमिल नववर्ष दिवस/महा बिसुभा संक्रांति/बीजू महोत्सव/बिसू महोत्सव
15 अप्रैल 2023, विशु/बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस/बंगाली नव वर्ष दिवस (नबबरशा)
18 अप्रैल 2023, शब-ए-कद्र
21 अप्रैल 2023, ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमत-उल-विदा
22 अप्रैल 2023, रमजान ईद (ईद-उल-फितर), चौथा शनिवार
05:13 PM IST