Bank Holiday: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर... किस दिन है दिवाली की छुट्टी, चेक कर लें आपके शहर में कब बंद हैं बैक
Bank Holiday on diwali 2024: देश के ज्यादातर हिस्सों में कल यानि 31 अक्टूबर को ही बैंकों में दिवाली की छुट्टी है. लेकिन कुछ हिस्सों में 1 और 2 नवंबर को भी बैंक बंद रहेंगे. वहीं, 3 नवंबर को रविवार होने के कारण भी बैंकों में छुट्टी रहने वाली है.
Bank Holiday on diwali 2024: पूरे देश में इस वक्त दिवाली के त्योहार की धूम है. लेकिन इस बार दिवाली को लेकर सबसे बड़ा कंफ्यूजन ये है कि दिवाली 31 अक्टूबर की है या 1 नवंबर. अगर आपको भी 31 अक्टूबर या 1 नवंबर में कंफ्यूजन है, तो आपको बता दें कि इस हफ्ते में कुल 3 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. देश के ज्यादातर हिस्सों में कल यानि 31 अक्टूबर को ही बैंकों में दिवाली की छुट्टी है. लेकिन कुछ हिस्सों में 1 और 2 नवंबर को भी बैंक बंद रहेंगे. वहीं, 3 नवंबर को रविवार होने के कारण भी बैंकों में छुट्टी रहने वाली है.
यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
- 31 अक्टूबर - दिवाली (दीपावली)/काली पूजा/सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/नरक चतुर्दशी (अहमदाबाद, आइजौल, बेंगलुरु,भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इटानगर, जयपुर, कानपुर, कोच्ची, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, तिरुवनंतपुरम)
- 1 नवंबर - दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन)/दीपावली/कुट/कन्नड़ राज्योत्सव/गोवर्धन पूजा (अगरतला, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, इम्फाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, रायपुर, शिलॉन्ग, श्रीनगर)
- 2 नवंबर - दिवाली (बाली प्रतिपदा)/बलिपदमी/लक्ष्मी पूजा (दीपावली)/गोवर्धन पूजा/विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर)
- 3 नवंबर - रविवार
राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां
बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है.
ऑनलाइन होते रहेंगे बैंक के सारे काम
बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं.