बैंकिंग से जुड़ा फ्रॉड मैसेज मिला है मोबाइल पर! ऐसे करें पहचान, नोट करें SBI के यह जरूरी टिप्स, नहीं होगा फ्रॉड
Bank fraud sms: अगर आप ऐसे मैसेज को लेकर अलर्ट नहीं रहेंगे तो आपके साथ कभी भी बैंकिंग धोखाधड़ी हो सकती है. बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.
Bank fraud sms: बैंक अकाउंट होल्डर हैं तो जाहिर है रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज आते ही होंगे. लेकिन कहीं आपको कोई फ्रॉड या स्कैम से जुड़ा कोई एसएमएस तो नहीं आया. दरअसल, ऐसे एसएमएस को पहचानना बेहद जरूरी है. अगर आप ऐसे मैसेज को लेकर अलर्ट नहीं रहेंगे तो आपके साथ कभी भी बैंकिंग धोखाधड़ी हो सकती है. बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. एसबीआई (SBI) ने ऐसे ही साइबर क्राइम से बचने के कुछ जरूरी टिप्स और ट्रिक्स (SBI safety tips) दिए हैं जो आपके पैसे की सुरक्षा की गारंटी बन सकते हैं.
फेक मैसेज ऐसे पहचानें
अगर आपको मोबाइल फोन पर बैंकिंग से जुड़ा कोई एसएमएस मिलता है तो पहले जरा ठहरें. फिर उसकी पड़ताल करें तब उसपर अमल करें. एसबीआई के मुताबिक, आए हुए मैसेज में कुछ वॉर्निंग साइन होते हैं जिससे आप इसकी वैधता (Bank fraud sms) को आसानी से समझ सकते हैं. एसबीआई ने बताया है कि ऐसे एसएमएस में टेक्स्ट में ग्रामर मिस्टेक्स, पंक्चुएशन या शब्दों में बेवजह कैपिटल लेटर देखने को मिल सकते हैं. ऐसे एसएमएस अक्सर मोबाइल नंबर के जरिये आते दिखते हैं, न कि कस्टमर केयर या सर्विस नंबर से.
Don't fall prey to fraudulent scams.
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) October 28, 2022
Here are some safety tips! #SBI#SafetyTips #CyberSafety #CyberSafetyAwareness #StaySafeWithSBI https://t.co/6ensDHurMq
इन बातों का जरूर रखें ध्यान
- एसबीआई (SBI) का कहना है कि कभी भी अनवेरिफाइड सोर्स के जरिये आए लिंक या अनजान लिंक पर क्लिक न करें. इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि बैंक कभी भी कस्टमर को केवाईसी अपडेट करने के लिए कोई भी लिंक नहीं भेजता है.
- साथ ही यह भी समझ लें कि एक वैलिड कस्टमर केयर नंबर कभी भी 10 डिजिट के नहीं होते हैं, जो फेक एसएमएस में दिए रहते हैं.
- कभी भी अपना बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, पिन या कोई भी निजी जानकारी किसी से भी शेयर न करें. कोई भी ऑथोराइज्ड बैंक या कस्टमर केयर अपने कस्टमर से किसी भी तरह की कॉन्फिडेंशियल जानकारी शेयर करने के लिए नहीं कहता है.
- कभी भी गूगल सर्च के लिए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करने की कोशिश न करें. यह नंबर फर्जी हो सकते हैं. हमेशा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर कॉन्टैक्ट अस में दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर ही संपर्क करें
- अगर आपको लगता है कि मुझे कोई फेक या फर्जी एसएमएस आया है तो अपने बैंक को इसकी जानकारी तुरंत दें.इससे जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत भारत सरकार के पोर्टल https://www.cybercrime.gov.in/ पर करें या 1930 नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
04:32 PM IST