बैंक कर्मचारियों के संगठनों ने देश भर में 26 दिसम्बर के दिन हड़ताल करने की बात कही है. कर्मचारी संगठन बैंकों के विलय का विरोध कर रहे हैं. गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में बैंक ऑफ ड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के विलय की घोषणा की है. सरकार ने सितम्बर महीने में इन बैंकों के आधिकारिक विलय की प्रक्रिया शुरु भी कर दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी बैंकों के कर्मियों के संगठनों के संयुक्त मंच युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की ओर से इस हड़ताल की घोषणा की गई है. इस हड़ताल में बैंक कर्मी व अधिकारी दोनों शामिल होंगे. ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव सीएच वैंकटचलम ने कहा कि सरकार और बैंकों के प्रबंधन बैंकों के विलय को लेकर तेजी से काम कर रहे हैं. और इस बारे में कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी बातों को भी नहीं सुना जा रहा है. इसी के चलते हड़ताल की घोषणा करनी पड़ी है.

नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर के अश्वनी राणा ने इस मौके पर कहा कि इस हड़ताल में युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन में शामिल सभी बैंकिंग संगठन हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि सरकार के साथ ही तीनों बैंकों के विलय के लिए बैंकों के बोर्ड ने भी स्वीकृति प्रदान कर दी है. इन बैंकों के मर्जर के बाद बनने वाला बैंक देश में भारतीय स्टेट बैंक व एचडीएफसी बैंक के बाद तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा. इस वर्ष जून अंत तक इन तीनों बैंकों का कुल कारोबार लगभग 14.82 करोड़ रुपये का था.