सार्वजिनिक क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा (BoB) अपने ग्राहकों के लिए एक आनलाइन मार्केट प्लेटफार्म शुरू करने की योजना बना रहा है, जिस पर बैंक सेवाओं, कृषि संबंधित उत्पादों तथा अन्य वस्तुओं की पेशकश की जाएगी. बैंक ने कैटलॉग प्रबंधन, खरीद प्रबंधन, कीमत निर्धारण, प्रचार-प्रसार और इससे जुड़ी अन्य सेवाओं के लिये सहायता उपलब्ध कराने के साथ डिजिटल कॉमर्स प्लेटफार्म में भागीदारी के लिये इच्छुक इकाइयों से बोलियां आमंत्रित की हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक आफ बड़ौदा ने कहा कि वह ग्राहकों के दैनिक जरूरतों और उनकी जीवनचर्या से जुड़ी विभिन्न सेग्मेंट के लिए उपयोगी उत्पादों की आपूर्ति के लिए प्लेटफार्म तैयार करने के साथ ही अपने ऑनलाइन डिजिटल कारोबार बढ़ाने को लेकर गंभीर है. बीओबी द्वारा जारी निविदा के अनुसार वह डिजिटल वाणिज्य मंच के लिये पार्टनर की तलाश कर रहा है.

बैंक ने कहा कि वह अपने ई-कॉमर्स मंच पर विभिन्न प्रकार की बैंक सेवाओं और कृषि संबंधी उत्पादों की पेशकश पर गौर करेगा. कृषि श्रेणी में बैंक का कृषि फसल कर्ज, कृषि मशीनरी, उपकरण, बीज और उर्वरकों की पेशकश का प्रस्ताव है. इसके अलावा बैंक सोना के बदले कर्ज, सभी प्रकार के बीमा उत्पाद, सरकारी स्वर्ण बांड जैसे निवेश उत्पाद समेत अन्य सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा. रूचि पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2019 है.