Bajaj Finance FD Rates: बजाज फाइनेंस ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. कंपनी ने एफडी ब्याज दरों 35 बेसिस प्वाइंट्स तक बढ़ाने का फैसला किया है. अब एफडी पर 8.20 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा.  एफडी पर सभी नई ब्याज दरें आज यानी चार मार्च 2023 से लागू हो जाएगी. सीनियर सिटीजन को 15 हजार रुपए से लेकर पांच करोड़ की 44 महीने की अवधि वाली एफडी पर अधिकतम 8.20 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं, इसी अवधि में 60 साल के उम्र वालों को 7.95 फीसदी प्रति वर्ष ब्याज मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक नई दरें 12 महीने से 60 महीने की अवधि वाली सभी एफडी पर लागू होगी. ग्रहक के पास ऑप्शन है कि उन्हें ये ब्याज मैच्युरिटी के दिन, हर महीने, तिमाही, छह महीने या सालाना मिले. आप 15 हजार रुपए की न्यूनतम राशि से एफडी खोल सकते हैं. वहीं, ऑनलाइन एफडी की अधिकतम राशि पांच करोड़ रुपए है. ऑफलाइन की कोई अधिकतम राशि नहीं है. आप 12 से लेकर 60 महीने की समय सीमा चुन सकते हैं. 

इतना मिलेगा नया ब्याज

बजाज फाइनेंस की 12 से 14 महीने वाली एफडी में पहले 7.15 फीसदी ब्याज मिल रहा था, जो अब बढ़कर 7.40 फीसदी हो गया है. वहीं, 15 महीने वाली एफडी में पहले ब्याज 7.30 फीसदी था जो बढ़कर अब 7.45 फीसदी हो गया है. 15 महीने से कम से लेकर 23 महीने वाली एफडी पर पहले ब्याज दर 7.15 फीसदी जिसे बढ़ाकर 7.50 फीसदी कर दिया है. 18 महीने वाली एफडी में ब्याज दर 7.15 से बढ़ाकर 7.40 फीसदी हो गई है. 22 महीने की अवधि वाली एफडी की ब्याज दर 7.45 फीसदी से 7.50 फीसदी हो गई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दो साल की अवधि पर ब्याज दर

दो साल की अवधि की ब्याज दर 7.50 फीसदी से बढ़कर 7.55 फीसदी हो गई है. 25 महीने से 35 महीने की एफडी पर ब्याज दर 7.35 फीसदी हो गई है.  30 महीने की अवधि की एफडी की ब्याज दर 7.45 फीसदी है. 33 महीने की अवधि वाली एफडी पर 7.70 फीसदी से बढ़ाकर 7.75 फीसदी हो गई है. 36 महीने से 60 महीने की अवधि वाली एफडी की ब्याज दर 7.60 से बढ़कर 7.65  फीसदी है. 44 महीने वाली अवधि की एफडी की ब्याज दर 7.85 फीसदी से बढ़कर 7.95 फीसदी है.