आज से शुरू होगी नीरव मोदी की इस संपत्ति की बिक्री, मिलेंगे करोड़ों रुपये
देश से फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी की संपत्तियों में बेहद कीमती कुछ पेंटिंगे भी हैं. इन पेंटिंगों की निलामी 27 मार्च से शुरू हो रही है. इन पेंटिंगों की बिक्री से लगभग 97 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.
देश से फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी की संपत्तियों में बेहद कीमती कुछ पेंटिंगे भी हैं. इन पेंटिंगों की निलामी 27 मार्च से शुरू हो रही है. इन पेंटिंगों की बिक्री से लगभग 97 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. इन पेंटिंगों में राजा रवि वर्मा, एफ एन सुजा, जोगेन चौधरी और अकबर पद्मसी जैसे लोकप्रिय भारतीय पेंटर्स की पेंटिंगे शामिल हैं. आयकर विभाग अपनी बकाया रकम को वसूलने के लिए इन पेंटिंगों की निलामी कर रहा है.
तीन दिन चलेगी नीलामी
इन पेंटिंगों की नीलामी के विरोध में नीरव मोदी की फर्म केमलॉट एंटरप्राइजेज ने आयकर विभाग को कानूनी नोटिस भेज कर निलामी को रोकने की मांग की है. ये नीलामी 27 मार्च से शुरू हो कर अगले तीन दिन चलेगी. नीरव की फर्म की ओर से भेजे गए कानूनी नोटिस में कहा गया है कि सैफरनआर्ट ऑनलाइन आर्ट कैटालॉग में नीलामी के लिए 68 पेंटिंग की लिस्ट डाली गई है. जबकि 68 में से केवल 19 पेंटिंगे ही कंपनी की संपत्ति हैं. ऐसे में यह निलामी गैरकानूनी है और इसे रोका जाना चाहिए.
इस एक्ट के तहत जब्त की गई थी पेंटिंग
गौरतलब है कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) न्यायालय ने 20 मार्च को एजेंसियों को नीरव मोदी के मालिकाना हक वाली 173 पेंटिंग और 11 गाड़ियां नीलाम करने की अनुमति दी थी. इसके बाद राजस्व विभाग ने 68 पेंटिंगों को निलाम करने की अनुमति मांगी थी. न्यायालय ने एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद इस निलामी की अनुमति दे दी थी.
ईडी ने जब्त की थी पेंटिग
दरअसल ईडी ने ही प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत इन पेंटिंगों को जब्त किया था. खबरों के अनुसार इन 68 पेंटिंगों के अलावा बाकी की पेंटिंग की नीलामी ईडी की ओर से की जाएगी. इन पेंटिंगों की बिक्री से एजेंसियों को लगभग 95.91 करोड़ रुपये मिलने की संभावना है.
पीएनबी को लगाया है करोड़ो का चूना
नीरव मोदी और उसके करीबी रिश्तेदार मेहुल चोकसी ने पंजाब नेशनल बैंक को हजारों करोड़ का चूना लगाया है. इस मामले की जांच ईडी व सीबीआई कर रहे हैं. लंदन में रह रहे नीरव मोदी के प्रत्यापर्ण के लिए भी लगातार प्रयास जारी हैं. सीबीआई की एक टीम 27 मार्च को लंदन रवाना हो गई है. यह टीम 29 मार्च को नीरव मोदी के प्रत्यापर्ण पर होने वाली सुनवाई में हिस्सा लेगी.