Bank FD: इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी की दरों में की बढ़ोतरी, 60 बेसिस प्वाइंट का इजाफा
AU Small Finance Bank FD: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में बढ़ोतरी कर आम जनता को बड़ा तोहफा दिया है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट को बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दिया है.
AU Small Finance Bank FD: अगर आपका खाता एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में है तो आपके लिए खुशखबरी है. AU Small Finance Bank ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है और फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों को 60 बेसिस प्वाइंट से बढ़ाया है. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में बढ़ोतरी कर आम जनता को बड़ा तोहफा दिया है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट को बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा सीनियर सिटीजन को और ज्यादा राहत दी गई है और सीनियर सिटीजन के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की दर 8 फीसदी कर दी है. फिक्स्ड डिपॉजिट की ये नई दरें 10 अक्टूबर 2022 से लागू हो गई हैं. बता दें कि हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में इजाफा किया था, जिसके बाद बैंक ने एफडी में ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है.
फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में की इतनी बढ़ोतरी
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में 60 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है और इससे रिटेल डिपॉटिज के लिए एफडी की दरें 6.9 फीसदी से बढ़कर 7.5 फीसदी हो गई हैं. इसके अलावा सीनियर सिटीजन के लिए ये दरें 7.4 फीसदी से बढ़कर 8 फीसदी कर दी गई हैं. बैंक ने अपनी एक प्रेस रिलीज में इस बात की जानकारी दी है.
कस्टमर्स को मिलेगा ज्यादा रिटर्न
जयपुर बेस्ड स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बताया कि फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में बढ़ोतरी के साथ अब कंज्यूमर को ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिलेगा. बढ़ती महंगाई के बीच कस्टमर खास तौर पर सीनियर सिटीजन को महंगाई को मात देने वाली रिटर्न मिलेगी.
इसके अलावा जिन सेविंग्स डिपॉजिट में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा और 2 करोड़ रुपए से कम की रकम है तो उन्हें .50 फीसदी का अतिरिक्त लाभ मिलेगा और उन्हें 6.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा बैंक 25 लाख रुपए से ज्यादा 1 करोड़ रुपए से कम एफडी वाली स्कीम पर 7 फीसदी सालाना का ब्याज दे रहा है.
RBI ने रेपो रेट में किया था इजाफा
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर को रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था, जिसके बाद देश में रेपो रेट बढ़कर 5.90 फीसदी हो गई है. बता दें कि महंगाई को काबू करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से लगातार चौथी बार रेपो रेट में इजाफा किया गया है.