ATM cash withdrawal limit: एटीएम से एक दिन में कैश निकालने की क्या है लिमिट? चेक करें अपने बैंक का नियम
ATM cash withdrawal limit: आप डेली एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते हैं, इसे भी लेकर अलग-अलग बैंकों के अपने नियम हैं. हम यहां आपको देश के कुछ टॉप बैंकों के डेली कैश विथड्रॉल का नियम बता रहे हैं.
ATM से कैश निकालने की होती है लिमिट. (Image: freepik)
ATM से कैश निकालने की होती है लिमिट. (Image: freepik)
ATM cash withdrawal limit: कैश ऐसी चीज है कि डिजिटल पेमेंट के जमाने में भी इसकी कभी-कभी ऐसी जरूरत पड़ जाती है कि टाली नहीं जा सकती. यूपीआई ट्रांजैक्शन में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद अभी भी बड़ा तबका ऐसा है जो कैश के इस्तेमाल को ही वरीयता देता है. एटीएम मशीनों की पहुंच भी अब बड़े स्तर पर हो चुकी है, ऐसे में अब हमारे लिए कैश की उपलब्धता भी बहुत आसान है. लेकिन एटीएम से पैसे निकालने को लेकर सभी बैंक कुछ लिमिट भी लगाते हैं. यानी कि आप डेली एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते हैं, इसे भी लेकर अलग-अलग बैंकों के अपने नियम हैं. हम यहां आपको देश के कुछ टॉप बैंकों के डेली कैश विथड्रॉल का नियम बता रहे हैं.
State Bank of India ATM Cash Withdrawal Limit
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को कई तरह के फाइनेंशियल प्रॉडक्ट्स देता है. बैंक अलग-अलग टाइप के कार्ड भी प्रोवाइड कराता है. इन कार्ड्स पर कैश विथड्रॉल की लिमिट अलग-अलग हो सकती है.
जैसे कि क्लासिक डेबिट कार्ड या फिर मेस्ट्रो डेबिट कार्ड से डेली कैश निकालने की लिमिट 20,000 रुपये है.
SBI प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड्स से एक दिन में 1 लाख रुपये कैश में निकाल सकते हैं. SBI GO से लिंक्ड और टच टैप डेबिट कार्ड की लिमिट 40,000 रुपये है. SBI के कार्डहोल्डर्स मेट्रो शहरों में महीने में 3 बार फ्री में कैश निकाल सकते हैं. दूसरे शहरों में 5 फ्री विथड्रॉल मिलता है. ये लिमिट क्रॉस कर लेने के बाद आपको एसबीआई के एटीम पर 5 रुपये और नॉन-एसबीआई एटीएम पर 10 रुपये की फीस देनी पड़ती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें: Indian Overseas Bank ने फिक्सड डिपॉजिट रेट में किया बदलाव, जानें कितना घटाया और कितना बढ़ाया
Punjab National Bank ATM Cash Withdrawal Limit
इस सरकारी बैंक के ग्राहक PNB Platinum Debit Card से डेली ₹50,000 निकाल सकते हैं.
PNB Classic Debit Card से लिंक्ड अकाउंट से अधिकतम ₹25,000 रुपये निकाला जा सकता है.
Gold Debit Card से लिंक्ड अकाउंट से डेली कैश विथड्रॉल की लिमिट ₹50,000 रुपये है. ये बैंक भी 3 फ्री एटीएम विथड्रॉल देता है और दूसरे शहरों में 5 डेबिट कार्ड विथड्रॉल देता है. दूसरे विथड्रॉल्स पर 10 रुपये की चार्जिंग फीस लेती है.
HDFC Bank Cash Withdrawal Limit
HDFC बैंक के डेबिट कार्ड यूजर्स को पांच फ्री ट्रांजैक्शन मिलते हैं, इसके बाद फीस लगती है. फॉरने विथड्रॉल्स पर 125 रुपये की फीस लगाई जाती है. Millenia Debit Card पर डेली कैश विथड्रॉल लिमिट ₹50,000, MoneyBack Debit Card पर ₹25,000 और Rewards Debit Card पर डेली कैश विथड्रॉल लिमिट ₹50,000 रुपये है.
Axis Bank Cash Withdrawal Limit
एक्सिस बैंक में कैश विथड्रॉल लिमिट 40,000 रुपये प्रति दिन है. इसमें सभी विथड्रॉल पर 21 रुपये की फीस लगती है.
ये भी पढ़ें: 20 लाख रुपये तक का डिजिटल लोन दे रहा है ये सरकारी बैंक, इंटरनेशनल डेबिट कार्ड भी किया लॉन्च, पढ़ें डीटेल
Bank of Barodi Cash Withdrawal Limit
बैंक ऑफ बड़ौदा के BPCL Debit Card से एक दिन में ₹50,000 रुपये, MasterCard DI Platinum Debit Card से ₹50,000 रुपये और MasterCard Classic DI Debit Card से डेली ₹25,000 रुपये निकाल सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:28 PM IST