Amalgamation of RRB in India: अगर आपका भी खाता किसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में है, तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है. सरकार देश में चल रहे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (Regional Rural Bank) की संख्या को कम करने का प्रस्ताव रखा है. सरकार विलय के जरिए इन बैंकों की संख्या को कम करने पर विचार कर रही है. दरअसल, सरकार हर राज्य में केवल 1 ही रीजनल रुरल बैंकों को रखने के पक्ष में हैं. इस वक्त देश में कुल 43 RRB वर्किंग है, जिसे घटाकर 28 किए जाने का विचार किया जा रहा है. 

कब हुई थी RRB की स्थापना?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) की स्थापना 1975 में 26 सितंबर, 1975 को जारी अध्यादेश के प्रावधानों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम, 1976 के तहत कृषि, व्यापार के विकास के उद्देश्य से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को विकसित करने की दृष्टि से की गई थी.

किस राज्य में हैं कितने RRB?

Sl.No. Name of Regional Rural Bank Sponsor Bank State
1 आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक केनरा बैंक आंध्र प्रदेश
2 चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आंध्र प्रदेश
3 सप्तगिरि ग्रामीण बैंक इंडियन बैंक आंध्र प्रदेश
4 अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक भारतीय स्टेट बैंक अरुणाचल प्रदेश
5 असम ग्रामीण विकास बैंक पंजाब नेशनल बैंक असम
6 दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पंजाब नेशनल बैंक बिहार
7 उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिहार
8 छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक भारतीय स्टेट बैंक छत्तीसगढ
9 बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा गुजरात
10 सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक भारतीय स्टेट बैंक गुजरात
11 सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक पंजाब नेशनल बैंक हरयाणा
12 हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक पंजाब नेशनल बैंक हिमाचल प्रदेश
13 एलाक्वाई देहाती बैंक भारतीय स्टेट बैंक जम्मू एवं कश्मीर
14 जम्मू एवं कश्मीर ग्रामीण बैंक जे एंड के बैंक लिमिटेड जम्मू एवं कश्मीर
15 झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक भारतीय स्टेट बैंक झारखंड
16 कर्नाटक ग्रामीण बैंक केनरा बैंक कर्नाटक
17 कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक केनरा बैंक कर्नाटक
18 केरल ग्रामीण बैंक केनरा बैंक केरल
19 मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक बैंक ऑफ इंडिया मध्य प्रदेश
20 मध्यांचल ग्रामीण बैंक भारतीय स्टेट बैंक मध्य प्रदेश
21 महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक बैंक ऑफ महाराष्ट्र महाराष्ट्र
22 विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक बैंक ऑफ इंडिया महाराष्ट्र
23 मणिपुर ग्रामीण बैंक पंजाब नेशनल बैंक मणिपुर
24 मेघालय ग्रामीण बैंक भारतीय स्टेट बैंक मेघालय
25 मिजोरम ग्रामीण बैंक भारतीय स्टेट बैंक मिजोरम
26 नागालैंड ग्रामीण बैंक भारतीय स्टेट बैंक नगालैंड
27 ओडिशा ग्राम्य बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक ओडिशा
28 उत्कल ग्रामीण बैंक भारतीय स्टेट बैंक ओडिशा
29 पुदुवई भारथिअर ग्राम बैंक इंडियन बैंक पुदुचेरी
30 पंजाब ग्रामीण बैंक पंजाब नेशनल बैंक पंजाब
31 बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा राजस्थान
32 राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक भारतीय स्टेट बैंक राजस्थान
33 तमिलनाडु ग्राम बैंक इंडियन बैंक तमिलनाडु
34 आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक भारतीय स्टेट बैंक तेलंगाना
35 तेलंगाना ग्रामीण बैंक भारतीय स्टेट बैंक तेलंगाना
36 त्रिपुरा ग्रामीण बैंक पंजाब नेशनल बैंक त्रिपुरा
37 आर्यावर्त बैंक बैंक ऑफ इंडिया उतार प्रदेश
38 बड़ौदा यूपी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा उतार प्रदेश
39 प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक पंजाब नेशनल बैंक उतार प्रदेश
40 उत्तराखंड ग्रामीण बैंक भारतीय स्टेट बैंक उत्तराखंड
41 बंगीय ग्रामीण विकास बैंक पंजाब नेशनल बैंक पश्चिम बंगाल
42 पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक यूको बैंक पश्चिम बंगाल
43 उत्तर बंग क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पश्चिम बंगाल

खबर अपडेट की जा रही है...