HDFC बैंक ने भेजा ग्राहकों को अलर्ट, इस दिन काम नहीं कर सकता है ATM कार्ड
HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को ईमेल भेजकर अलर्ट किया है कि 14 जुलाई 2019 की रात साढ़े 12 बजे से सुबह साढ़े 8 बजे तक ATM/डेबिट कार्ड एक्सेस सिस्टम का मेंटेनेंस होगा.
HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को ईमेल भेजकर अलर्ट किया है कि 14 जुलाई 2019 की रात साढ़े 12 बजे से सुबह साढ़े 8 बजे तक ATM/डेबिट कार्ड एक्सेस सिस्टम का मेंटेनेंस होगा. इसलिए संभव है कि ATM कार्ड मेंटेनेंस कार्य के दौरान काम न करे. बैंक ग्राहकों को ऐसी किसी भी असुविधा के लिए खेद जताता है.
ईमेल से दी सूचना
HDFC बैंक ऐसे मेंटेनेंस कार्य नियमित तौर पर करता है ताकि ग्राहकों को तीव्र और सुरक्षित बैंकिंग सुविधाएं मिलें. किसी भी मेंटेनेंस कार्य से पहले बैंक ईमेल, SMS व अन्य माध्यम से ग्राहकों को अलर्ट भेजता है ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो.
देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक
HDFC बैंक देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है. बैंक ने हाल में जमा पर अपनी ब्याज दर 0.25 प्रतिशत बढ़ा दी है. अब बैंक 1 साल के लिए 2 करोड़ रुपए के जमा पर 7.30 प्रतिशत ब्याज देता है.
ऐसे ब्लॉक कराएं कार्ड
अगर आपके साथ ATM कार्ड या अन्य किसी प्रकार का फ्रॉड हो तो ऐसी स्थिति में तत्काल बैंक को सूचना दें. बैंक को शिकायत फोन बैंकिंग या ब्रांच में जाकर दी जा सकती है. RBI की गाइडलाइन के मुताबिक किसी भी बैंकिंग फ्रॉड में अगर बैंक को समय से सूचित कर दिया जाए तो इससे ग्राहक के नुकसान की भरपाई आसानी से हो सकती है.