Airtel Payments Bank: कैश निकासी की सुविधा को और आसान बनाने के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने माइक्रो एटीएम लॉन्च करने का ऐलान किया है. एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने माइक्रो एटीएम को लॉन्च करके डेबिट कार्ड यूजर्स के लिए पैसा निकालने की सुविधा को और आसान कर दिया है. ये सुविधा मेट्रो शहर और टीयर-1 शहरों के अलावा दूसरे शहरों में भी काम करेगी. इस पहल के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को आसान नकद निकासी तक पहुंच प्रदान करने के लिए बैंक पूरे भारत में 5,00,000 से ज्यादा बैंकिंग प्वाइंट्स के अपने मजबूत नेटवर्क का फायदा उठाएगा. बता दें कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन के साथ जुड़ गया है. 

किसी बैंक के यूजर्स निकाल सकेंगे पैसा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसी बैंक से जुड़े यूजर माइक्रो एटीएम फैसिलिटी को अपने पड़ोस के एयरटेल पेमेंट्स बैंक के बैंकिंग प्वाइंट का इस्तेमाल करके पैसा निकाल सकते हैं. इस सुविधा के जरिए कस्टमर इंस्टैंट कैश विड्रॉल कर सकते हैं और निर्दिष्ट बैंकिंग प्वाइंट पर किसी भी बैंक के उनके डेबिट कार्ड का उपयोग करके उनके खाते की बैलेंस को चेक कर सकते हैं. 

माइक्रो एटीएम क्यों किया लॉन्च?

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर गणेश अनंतनारायण ने कहा कि हम भारत को आर्थिक तौर पर मजबूत कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए हम सभी लोगों के लिए बैंकिंग सर्विस को आसान बनाना चाहते हैं. 

माइक्रो एटीएम लॉन्च करने के पीछे का मकसद बैंकिंग सर्विस की पहुंच सभी लोगों तक पहुंचाना है. माइक्रो एटीएम को लॉन्च करके देश के ग्रामीण इलाकों में लोगों को सशक्त करना है. बता दें कि बैंक की ओर से इस तरह का डिवाइस पहली बार लॉन्च किया गया है और इसे लेकर हम काफी खुश हैं. माइक्रो एटीएम से किसी भी बैंक का कस्टमर जिसके पास डेबिट कार्ड है, वो इसका इस्तेमाल कर सकता है.

टियर-2 कैटेगरी के शहरों में फोकस

कंपनी ने कहा कि बैंक शुरुआत में ट‍ियर-2 कैटेगरी के शहरों और सेमी-अर्बन एर‍िया में डेढ़ लाख यून‍िट शुरू करेगा. इन क्षेत्रों में आमतौर पर नकद निकासी सेवाओं की उच्च मांग होती है लेकिन एटीएम तक सीमित पहुंच होती है. बताया गया क‍ि बैंक इस पहल के जर‍िए यूजर्स को आसान नकद निकासी तक पहुंच प्रदान करने के लिए पूरे देश में पांच लाख से अधिक बैंकिंग बिंदुओं के अपने मजबूत नेटवर्क का लाभ उठाएगा. कंपनी की चालू वित्त वर्ष के अंत तक 1.5 लाख माइक्रो एटीएम लगाने की योजना है. यानी मार्च तक छह महीने में ताबड़तोड़ डेढ़ लाख एटीएम लगेंगे.

माइक्रो एटीएम से ऐसे कर सकते हैं निकासी

  • बैंकिंग कर्मचारी की ओर से निकासी की रकम को दर्ज कर ट्रांजैक्शन को शुरू किया जाएगा
  • इसके बाद कस्टमर डेबिट कार्ड इस डिवाइस में लगाएंगे और ट्रांजैक्शन कंफर्म करने के लिए PIN डालेंगे
  • इसके बाद बैंक कर्मचारी MPIN डालकर ट्रांजैक्शन को पूरी करेगा
  • ट्रांजैक्शन पूरी होने के बाद आपको कैश दे दिया जाएगा