Airtel ने एक्सिस बैंक के साथ पेश किया को-ब्रांडेड Credit Card, रिचार्ज पर मिलेंगे 25% कैशबैक के साथ ये फायदे
AIRTEL AXIS BANK Credit Card: इस क्रेडिट कार्ड के जरिए एयरटेल के ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड लोन दिया जाएगा. साथ ही बाय नाउ पे लेटर (Buy Now Pay Later) की सुविधा भी दी जाएगी.
AIRTEL AXIS BANK Credit Card: भारतीय एयरटेल (Bharti Airtel) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने ‘वित्तीय सेविओं को पेश करने के लिए हाथ मिलाया है. एक चेन के माध्यम से देश की दूरसंचार सेवा कंपनी एयरटेल ने एक्सिस बैंक के साथ को-ब्रांडेड क्रोडिड कार्ड (Airtel Axis Bank Credit Card) लॉन्च किया है. इस क्रेडिट कार्ड के जरिए एयरटेल के ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड लोन दिया जाएगा. साथ ही बाय नाउ पे लेटर (Buy Now Pay Later) की सुविधा भी दी जाएगी. इसके अलावा एयरटेल एक्सिस बैंक कनेक्ट ग्राहकों को एयरटेल का रिचार्ज करने पर 25 फीसदी तक का कैशबैक ऑफर करेगा.
एक कार्ड- कई सारे बेनिफिट्स
इस बात की जानकारी एयरटेल और एक्सिस बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने ट्वीट कर बताया कि, 'एक कार्ड, कई सारे बेनिफिट्स. एयरटेल का एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कई एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स लेकर आया है. Airtel Axis Bank Credit Card एयरटेल ग्राहकों को कैशबैक, स्पेशल डिस्काउन्टस, डिजिटल वाउचर और कॉम्प्लीमेंट्री सर्विस जैसी कई फायदेमंद सर्विस प्रदान करेगा.
We've partnered with @AxisBank to bring you a credit card like none other. The #AirtelAxisBankConnect brings our customers 25% cashback on Airtel recharges and 10% on apps including bigbasket, Swiggy, Zomato and utility bills paid via the #ThanksApp. Join a new lifestyle! pic.twitter.com/DDC5aqCEJ1
— airtel India (@airtelindia) March 7, 2022
क्या मिलेंगी सुविधाएं?
ग्राहकों को रिचार्ज पर मिलेगा 25% कैशबैक
Bigbasket, Swiggy और Zomato पर मिलेगा 10 फीसदी तक का डिस्काउंट
यूटिलिटी बिल का Airtel Thanks App के जरिए भुगतान करने पर मिलेगा 10% कैशबैक
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Cyber Safety का रखेगा ख्याल
Airtel ने एक बयान में कहा, ‘गठबंधन, देश भर में अपनी महत्वपूर्ण पहुंच के साथ, टियर 2 और टियर 3 बाजारों में डिजिटल भुगतान को अधिक अपनाने में मदद करेगा.’ इसके अलावा एक्सिस बैंक एयरटेल की कई साइबर सुरक्षा सेवाओं (Cyber Safety Services) का भी इस्तेमाल करेगा. आगे बढ़ते हुए, कंपनियां क्लाउड और डेटा सेंटर सेवाओं में सहयोग करने की संभावनाएं तलाशेंगी.
एयरटेल ग्राहकों को मिलेंगी डिजिटल सेवाएं
बता दें ये क्रेडिट कार्ड Airtel Thanks App पर डिजिटल यात्रा के माध्यम से पात्र एयरटेल ग्राहकों के लिए विशेष रूप से उपलब्ध होगा. इसके अलावा, एक्सिस बैंक डिजिटल क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एयरटेल की डिजिटल सेवाओं जैसे सी-पास प्लेटफॉर्म- एयरटेल आईक्यू विच स्पेन वॉयस, मैसेजिंग, वीडियो, स्ट्रीमिंग, कॉल मास्किंग और वर्चुअल कॉन्टैक्ट सेंटर सॉल्यूशंस का विस्तार करेगा.
11:04 AM IST