State Bank of India के बाद अब Bank of Baroda ने महंगा किया लोन, चेक करें अब कितना देना होगा ब्याज
Bank of Baroda MCLR: रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank of India) ने इन दिनों कई बार रेपो रेट (Repo Rate) में इजाफा किया है. जिस वजह से पब्लिक सेक्टर बैंको को भी अपने इंटरेस्ट रेट को बढ़ाना पड़ रहा है.
MCLR Hike
MCLR Hike
पब्लिक सेक्टर बैंक ‘बैंक ऑफ़ बड़ौदा’ (Bank of Baroda) ने दिया अपने ग्राहकों को झटका. बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने कर दिए है अपने लोन महंगे (Interest Rate Hike). बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने 12 नवंबर से अपने MCLR में 10 से 15 बेसिस पॉइंट्स (Basis Points) की बढ़ोतरी का एलान किया है. इसके साथ अलग अलग ड्यूरेशन के लोन के लिए ब्याज दरों में इजाफा किया गया है. इसकी वजह से जिन भी ग्राहकों ने होम लोन लिया है, अब उन्हें पहले से ज़्यादा EMI भरनी पड़ेगी.
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank of India) ने इन दिनों कई बार रेपो रेट (Repo Rate) में इजाफा किया है. जिस वजह से पब्लिक सेक्टर बैंको को भी अपने इंटरेस्ट रेट को बढ़ाना पड़ रहा है. हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India) ने अपने इंटरेस्ट रेट को बढ़ाया था. और अब ये खबर आ रही है की बैंक ऑफ़ बड़ौदा भी ये नयी दरें 12 नवंबर से लागू करेगा.
MCLR होता क्या है?
MCLR एक न्यूनतम दर होता है, जिस पर ग्राहकों को लोन दिया जाता है. किसी भी बैंक में जब MCLR की बढ़ोतरी होती है, उससे होम लोन, मोटर लोन, पर्सनल लोन, सब महंगे हो जाते है. MCLR के बढ़ने से लोन की EMI बढ़ जाती है. अगर कोई नया लोन ले रहा हो, तो उसे भी बढ़े हुए MCLR से घाटा होता है क्योंकि उसे लोन महंगा मिलता है.
कितनी बढ़ी है ब्याज दरें?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने एक साल के लोन के ब्याज दर को 7.95 फीसदी से बढ़ाकर 8.05 फीसदी कर दिया है. छह महीने की ब्याज दर 7.80 फीसदी से बढ़कर 7.90 फीसदी हो गयी है. इसी तरह तीन महीने और एक महीने के MCLR में भी 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई है. तो इस वजह से अब तीन महीने के लिए लोन पर 7.75 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना होगा.
क्या फर्क पड़ा है होम लोन पर?
MCLR के बढ़ने से वैसे तो हर तरीके के लोन की ब्याज दरों पर बदलाव आएंगे. पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपने स्टाफ ग्राहकों के लिए होम लोन की दर 8.45 फीसदी की है. वहीं गैर स्टाफ ग्राहकों के लिए होम लोन पर ब्याज की दर 8.45 फीसदी से बढ़कर 9.80 फीसदी कर दी गयी है. मौजूदा ग्राहकों के लिए ये EMI, ‘लोन रीसेट डेट’ पर बढ़ेगी.
01:08 PM IST